भारत और श्रीलंका (IND vs Srilanka) के बिच टी-20 सीरीज शुरू हो चकी है | टी-20 सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला टीम इंडिया जीत चुकी है| पहला मैच हिमाचल प्रदेश के एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला गया था। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से मात दी थी । वही दुसरे मुकाबले में भी भारत ने 19 बॉल शेष रहते ही मुकाबला 6 विकेट से जीता लिया। भारत श्रीलंका से सीरीज में 2-0 से आगे है।
दुसरे मैच के कप्तान रोहित ने टॉस जीता था और फेहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ की मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दोनों ने मैदान पर आकर अंपायरिंग शुरू कर दी।
कुलदीप और सिराज बने मैच अंपायर
यह ब्बात तबकी है जब श्रीलंकाई बल्लेबाज असलं को चहल ने दसवे ओवर की आखरी गेंद पर आउट कर दिया था। इसके बाद असलंका द्वारा डीआरएस की अप्पिल की गयी थी लेकिन हॉक आई द्वारा दखे जाने पर पता लगा की गेंद स्टंप को हित कर रही थी, और इसकी वजह से चहल के खातें में गया असलंका का विकेट।
These guys 🤣#indvsl pic.twitter.com/3p4T9O4JUV
— vel (@velappan) February 26, 2022
इसी बीच कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज पानी की बोतल को लेकर मैदान में आये थे उसी समय अंपायर ने असलंका को आउट का इशारा देने के लिए हाथ उपर किया तभी मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी हाथ उपर कर आउट का इशारा किया। इस मजेदार पल का सभी लोगोने काफी आनंद उठाया, स्टेडियम में मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हसने लगे।