Monkey Funny Video: शख्स की हेयरस्टाइल देखकर बंदर का सिर चकरा गया, वायरल हुआ रिएक्शन

Monkey Surprised

वायरल हो रहा वीडियो एक बंदर और शख्स से जुड़ा है जहां शख्स जैसे हीअपनी टोपी हटाता है बंदर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया देता है मानो उसे शख्स की हेयर स्टाइल पसंद नहीं आई हो।

बंदरों से जुड़े काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं। बंदर कभी पेड़ पर उछल कूद मचाते नजर आते हैं तो कभी किसी जानवर के साथ खेलते नजर आते हैं। वही कभी-कभी वह इंसान पर गुस्से ने हमला करते भी दिखाई देते है। हाल ही में एक बंदर का ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें बंदर एक शख्स के साथ नजर आ रहा है और वह शख्स की हेयर स्टाइल देख कर कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया देता है कि उसका वीडियो तेजी से देखा जा रहा है।

शख्स ने हटाई अपने सर से टोपी

Monkey Surprised

इंटरनेट पर देखे जा रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने सर पर टोपी पहने नजर आ रहा है। वही उसके पास बैठा एक बंदर उसे सांत्वना देते हुए उसकी पीठ को थपथपा रहा है । तभी अचानक शख्स अपने सर से टोपी हटाता है जिसकी वजह से उसके अजीबोगरीब बाल दिखने लगते हैं।

शख्स के बाल देख पीछे लुढ़का बंदर

जैसे ही बंदर उस आदमी के बालों को देखता है वह डरकर पीछे की तरफ लुढ़क जाता है बंदर की प्रतिक्रिया इतनी कमाल की होती है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ।वीडियो में बंदर ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं उसे देख कर लग रहा है कि यह एक पालतू बंदर है और शख्स को काफी समय से जानता है।

जानवरों में सबसे बुद्धिमान बंदरों को ही माना जाता है शायद यही वजह है कि बंदर इंसानों से काफी जल्दी घुलमिल जाते हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...