वायरल हो रहा वीडियो एक बंदर और शख्स से जुड़ा है जहां शख्स जैसे हीअपनी टोपी हटाता है बंदर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया देता है मानो उसे शख्स की हेयर स्टाइल पसंद नहीं आई हो।
बंदरों से जुड़े काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं। बंदर कभी पेड़ पर उछल कूद मचाते नजर आते हैं तो कभी किसी जानवर के साथ खेलते नजर आते हैं। वही कभी-कभी वह इंसान पर गुस्से ने हमला करते भी दिखाई देते है। हाल ही में एक बंदर का ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें बंदर एक शख्स के साथ नजर आ रहा है और वह शख्स की हेयर स्टाइल देख कर कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया देता है कि उसका वीडियो तेजी से देखा जा रहा है।
शख्स ने हटाई अपने सर से टोपी
इंटरनेट पर देखे जा रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने सर पर टोपी पहने नजर आ रहा है। वही उसके पास बैठा एक बंदर उसे सांत्वना देते हुए उसकी पीठ को थपथपा रहा है । तभी अचानक शख्स अपने सर से टोपी हटाता है जिसकी वजह से उसके अजीबोगरीब बाल दिखने लगते हैं।
शख्स के बाल देख पीछे लुढ़का बंदर
If you need a laugh.. 😅 pic.twitter.com/05dO0n9aPm
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 6, 2022
जैसे ही बंदर उस आदमी के बालों को देखता है वह डरकर पीछे की तरफ लुढ़क जाता है बंदर की प्रतिक्रिया इतनी कमाल की होती है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ।वीडियो में बंदर ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं उसे देख कर लग रहा है कि यह एक पालतू बंदर है और शख्स को काफी समय से जानता है।
जानवरों में सबसे बुद्धिमान बंदरों को ही माना जाता है शायद यही वजह है कि बंदर इंसानों से काफी जल्दी घुलमिल जाते हैं।