सोशल मीडिया पर एक बंदर और उसके बच्चे का वीडियो खूब देखा जा रहा है। जिसको लोग खूब पसंद कर रहे है। जानवरो के काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते है कुछ वीडियोस ऐसे होते है जिसमे ऐसा कुछ अजीबो गरीब देखने को मिलता है जो हमे खूब हंसाता है। अभी वायरल एक वीडियो में मंकी के बच्चे को गुस्सा होते देखा जा सकता है।
वीडियो में कही खुली जगह में एक बंदर का बच्चा और माँ पास में बैठे हुए है। ऐसे में मंकी की माँ को कोई बुला लेता है और बच्चे को लगता है कि उसकी माँ उसके पास ही बैठी हुई है। मंकी के बच्चे को जब समझ आता है कि उसकी माँ तो सामने है वह पीछे घूम कर देखता है तो उसका हाथ एक आदमी (मेन) के हाथ मे रहता है। जिसे देखकर मंकी का बच्चा गुस्से से दूर होकर हाथ झटक देता है। यह सीन लोगो को खूब पसंद आ रहा है।
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम के अखिलेश कुमार साहू नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। जिसको अब तक 95 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है।