इन दिनों सोशल मीडिया पर “पुष्पा द राइज” फिल्म का नशा कई लोगो को चढ़ा हुआ है, इसमे लोग और सेलिब्रिटी के साथ साथ अब जानवर भी शामिल हो गये है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर का विडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा है, जिसमे वह पुष्पा फिल्म के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहा है। उसका यह विडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।
इस गाने पर इन दिनों , इस फिल्म के डायलॉग तथा श्रीवल्ली गाने पर आम इंसान से लेकर सिलेब्रिटीज तक सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अपलोड कर रहे हैं, इस फिल्म के गाने तथा डायलॉग्स का नशा भारत मैं ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है, विदेश से भी इसके कई गाने और रिल्स आपको देखने को मिल जायेगी।
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर इसी फिल्म के गाने श्रीवल्ली पर जबरदस्त डांस करता हुआ नजर आ रहा है। उसका यह विडियो लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है । वायरल वीडियो में आप देख सकते है, की किस तरह से एक बंदर खड़ा हुआ डांस कर रहा है तथा एक बंदर पीछे बैठा हुआ है, औउसके बैकग्राउंड में पुष्पा द राइस फिल्म का श्रीवल्ली गाना बज रहा है, जो की काफी खुबसुरत लग रहा है। बंदर के डांस को देखकर बिलकुल एसा लग रहा है, जेसे यह अल्लू अर्जुन की कॉपी कर रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो को इन दिनों लोगो द्वरा काफी पसंद किया जा रहा है, यह वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर animals – lovers साइड पर अपलोड किया गया है, इसे अभी तक 86 हजार से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जा चूका है। इस पर बंदर के लिए कई लोगो द्वारा काफी बेहतर कमेंट भी किये गये है। आप ही इस वीडियो को देख कर अपने कमेन्ट और राय देख सकते है।