सोशल सोशल मीडिया पर बंदरो के कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते देखे जा सकते हैं, जो कि काफी खूबसूरत होते हैं I इसमें कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं जिसमें आप देख सकते हैं, कि कुछ बंदर मस्ती मजाक करते हुए देखे जाते हैं, तो कुछ बंदर एक दूसरे के साथ उछल कूद करते हुए देखे जा सकते हैं I लेकिन इस समय बंदर का वीडियो जो वायरल हो रहा है इसको आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक बंदर कुत्ते के साथ लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है I
यह वीडियो जंगल के पास किसी गांव के किनारे बनी सड़क का दिखाई दे रहा है, जिसको देख सकते हैं कि आप किस तरह से एक बंदर एक कुत्ते के साथ बीच रोड पर लड़ते हुए दिखाई दे रहा है I बंदर कुत्ते के ऊपर से इधर से उधर छलांग लगाते हुए देख सकता हैI वही कुत्ता भी बंदर के ऊपर भोंकने लग जाता है I यह घटनाक्रम कुछ दे इसी तरह से चलता रहता है और वह एक दूसरे से लड़ते झगड़ते हुए दिखाई देते हैं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोगों द्वारा देखा जा चुका है औI र इस पर कई तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं I
View this post on Instagram
जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी बंदर की फुर्ती की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे I जैसे ही कुत्ता बंदर के ऊपर भूखे लगता है वह उछलकर रोड के दूसरी तरफ चला जाता है और जब कुत्ता उसके पास आकर फिर भोक्ता है I तो वह दोबारा से उसके ऊपर से उछलकर रोड के दूसरी तरफ चला जाता है I यह घटना क्रम चलता ही रहता है जिसे देखना काफी आश्चर्यजनक लगता है I अप भी इस पुरे विडियो को यहा पर देख सकते है और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I