ठेके पर सुबह-शाम शराब पीने आता है ये ‘नशेड़ी’ बंदर, बोतल नहीं देने पर करता है ऐसा काम

Rai bareli Viral Monkey Video

यूपी के रायबरेली का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां एक बंदर को शराब पीने की ऐसी लत थी कि वह शराब के ठेके पर घुसकर ग्राहकों से लेकर सेल्समैन तक सभी को डराता और उनसे शराब की बोतले ले लेता।

यूपी का यह मामला लोगों को बड़ा हैरान कर रहा है जहां बंदर को शराब की इतनी खतरनाक लत लगी कि यह सब दारू के ठेके वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया। बंदर दारु पीने के लिए दारू के ठेके पर उत्पात मचाने लगता और ठेके के अंदर घुस कर ग्राहकों से लेकर सेल्समैन सभी को डराता और शराब की बोतल ना मिलने पर वह ग्राहकों की जेब भी फाड़ने लगता और गुल्लक से पैसे फाड़ने लगता । इस बंदर की खास बात यह है कि यहां दिन में दो बार हाफ बोतल शराब पीता है एक बार सुबह ठेका खुलने के समय और आखरी बार दुकान बंद होने के पहले।

शराबी बंदर का वीडियो हुआ वायरल

monkey viral video

दारूबाज बंदर का यह वीडियो जब इंटरनेट पर आया तो जिला आबकारी अधिकारी ने खुद ही इसे लेकर वन विभाग से संपर्क करने की बात कही। यह पूरा मामला दीन शाह गौरा ब्लॉक का है। जहां शराबी बंदर की वजह से शराब ठेका संचालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ठेका मालिक को यह भी समझ नहीं आ रहा कि वह इस बंदर की शिकायत किससे करें कि उसे इससे निजात मिले। इस बंदर को लेकर बताया जा रहा है कि एक बार किसी व्यक्ति ने बंदर के सामने बीयर की केन रख दी थी जिसके बाद बंदर बियर पीकर लड़खड़ा था। वह एक स्थान पर जाकर बैठ गया। हंसी –मजाक में किसी शख्स द्वारा की गई यह हरकत ठेका संचालकों के लिए मुसीबत बन गई।

सुबह-शाम शराब पीने आ जाता है शराबी बंदर

शाम होते होते बंदर एक बार फिर एक्टिव हो गया और ठेके पर पहुंचा. इसके बाद वह एक ग्राहक के हाथ से शराब छीन कर पी गया. बताया जा रहा है कि तब से अब तक बंदर लगातार कभी ठेके पर उत्पात मचाकर शराब की बोतल ले जाता है और कभी ग्राहक के हाथ से छीन कर भाग जाता है. अब लोगों को आशंका यह है कि अगर वन विभाग ने इसे पकड़ कर जंगल में छोड़ भी दिया तो नशे का आदी यह बंदर वहां कितने दिन टिकेगा.

Back To Top
error: Please do hard work...