सोशल मीडिया पर अक्सर आपको जानवरों से संबंधित कई विडियो को देखने का मौका मिलता है I इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक बंदर क्यूट सी हरकतें करते देखा जा सकता है I इस विडियो को देखने के बाद आपकी भी हंसी नही रुकने वाली है I
बंदर के कई तरह के विडियो वाइरल हो रहे है, जिसमे वह अलग अलग हरकते हुए करते देखे जा सकते हिया I एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आदमी कई तरह के जादू दिखा रहा है और बंदर का हर जादू के संग एक अलग प्रतिक्रिया लोगो को देखने के लिए मिल रही है I एक आदमी एक यूज एंड थ्रो गिलास में कुछ कंकड़ जैसा डालकर उसका ढक्कन लगाकर हिलाता है, उसके बाद वह गिलास को बंदर के सामने लेकर आता है, जब उसमे से कंकड़ नही निकलते है, तब उस बंदर का चेहरा देखने लायक होता है I
ऐसा ही एक और बंदर का विडियो वायरल हो रहा है, इसमे एक बंदर खिड़की पर बैठा है और इस तरफ एक आदमी कुछ कागज जैसा दिखाकर बंदर का ध्यान भंग करने की कोशिश करता है I जिसके बाद बंदर काफी गुस्से में आ जाता है।
बंदर के कई विडियो में से एक विडियो बंदर के फ़ोन पर बात करने का वाइरल हो रहा है, जिसमे आप बंदर को फोन पर बात करते हुए देख सकते है, जो की काफी मजेदार लग रहा है I इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब ने शेयर किया, जिसे करीब 8 करोड से ज्यादा बार देखा जा चूका है I
इस विडियो पर लोगो द्वरा कई तरह के मजेदार कमेंट भी किये है, जो आपको काफी पसंद आयेगे I आप भी इन बंदर के विडियो को सोशल मीडिया पर देख कर अपनी प्रतिक्रिया इ सकते है I