Viral Monkey Video: चिप्स नहीं दिया तो बंदर ने पकड़ लिए शख्स के बाल, फिर ऐसा पटका हिल गया बेचारा

Monkey Attack On Man

सोशल मीडिया पर एक बंदर और शख्स का वीडियो जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें बंदर शख्स से चिप्स मांग रहा है लेकिन शख्स यूज देने से मना कर देता है इसके बाद बंदर जो करता है वह देखकर आपकी भी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।

अक्सर देखा है कि बंदरों में जो नटखटपन और शरारत करने का अंदाज होता है वह और किसी जानवर में नहीं देखने को मिलता। बंदर राह चलते किसी भी इंसान से सामान छीन कर भाग जाते हैं और कई बार सामान नहीं देने पर बंदर बुरी तरह लोगों को धमकाते हुए नजर भी आते हैं।

बंदर ने किया शख्स पर हमला

Monkey Attack On Man

अभी देखे जा रहे हैं वीडियो में एक शख्स बगीचे में बैठा हुआ है और उसके हाथ में चिप्स का पैकेट है तभी उसके आसपास बंदरों का एक दल आकर बैठ जाता है और सभी बंदर शख्स से चिप्स मांगते हैं। जब शख्स चिप्स देने से मना करता है तो बंदर शख्स से पैकेट छीनने लगते हैं इसके बाद बंदर को इतना गुस्सा आता है कि वह शख्स के बाल पकड़कर उसे फर्श पर पटक देता है।

चिप्स का पैकेट बंदरों को ना देने पर बंदर इतना गुस्सा होते दिखाई दिए कि शख्स की हालत खराब कर देते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर @parida20208 नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया। इस वीडियो पर लोग कमेंट सेक्शन में यह कहते नजर आ रहे हैं कि शख्स को शेयर करना चाहिए। वही इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही ,वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...