दोस्तों हम सभी को मच्छर काफी परेशान करते है। यह यदि नींद आने के समय आ जाते है, तो आपको सोन नहीं देते है। मच्छर को मारने के लिए हम कई तरह के जुगाड़ करते है, लेकन फिर भी यह हमारे किसी काम नहीं आते है। आज हम आपको इस पोस्ट के मद्धम से मच्छर मरने की एक बहुत ही बेहतर तकनीक बतायेगे जिसके माध्यम से मच्छर स्वयं ही मर जायेगा।
यह मच्छर मारने का जुगाड़ आज सभी लोगो को काफी पसंद आ रहा है। यह जुगाड़ ट्विटर यूजर के द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें मच्छर को मरने की बहुत ही मजेदार तरिके को बताया गया है। कुछ लोगों के पास तो मच्छरों को मारने के ऐसे जुगाड़ हैं, कि उन्हें जानकर हर कोई दंग रह जाए। हाल ही में इंटरनेट पर मॉस्किटो ट्रैप का ऐसा ही एक इंट्रस्टिंग आइडिया वायरल हो रहा है, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए है।
मॉस्किटो ट्रैप क्या है।
यह दिलचस्प जुगाड़ ट्विटर यूजर @Judianna ने शेयर किया है। जिसमे उन्होंने ‘मॉस्किटो ट्रैप को बताया है। यह एक मजेदार मच्छर पकड़ने का जुगाड़ है, जिसमे मच्छर अपने आप को स्वयं ही मार लेता है। इसके लिए आपको कुछ चीजे चाहिए होती है। उन्होंने एक एक तस्वीर के माध्यम से बताया की पहली चीज नमक है। दूसरी टकीला से भरा कोल्ड्रिंग का ढक्कन। तीसरी छोटी सी लकड़ी है, और आखिर में एक पत्थर है।
कैसे मरेगा मच्छर?
It’s so simple!!
— Dave Media_INC ?? (@DaveMedia_LNK) June 25, 2021
इस ट्रिक के माध्यम से मच्छर नमक पर उतरता है, यह सोचकर कि यह चीनी है, उसके बाद वह पानी पियेगा क्युकी उसे प्यास लगती है, लेकिन टोपी में टकीला होता है। मच्छर नशे में हो जाता है, छड़ी पर चक्कर लगाता है और चट्टान पर अपना सिर पीटता है। इस तरह से वह खुद ही मर जायेगा। उन्होंने पोस्ट के साथ एक मजाकिया हैशटैग #IAmGoingToBeRichWithThisPatent शेयर किया है। इस ट्वीट को अब तक सैंकड़ों रीट्वीट और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। और यह लोगो को काफी हंसाने वाला पोस्ट है, जिसे इंटरनेट पर बहुत पसदं किया जा रहा है।
Mosquito trap.
The mosquito lands on the salt, thinking it’s sugar. They get thirsty for water, but the cap has tequila in it.
The mosquito gets drunk, trips on the stick and bangs its head on the rock.#IAmGoingToBeRichWithThisPatent pic.twitter.com/wQfAXlbB3j— Judianna: Red, White & Boomity! (@Judianna) June 25, 2021