ज़रा हटके

वो महिला IAS और IPS अधिकारी जो है सबसे खूबसूरत, कार्यों से जीता लोगों का मन

कई बार हम आईएएस और आईपीएस अधिकारी के काम की चर्चा करते है पर आज हम हमारे आर्टिकल में भारत के ऐसे 9 आईएएस और आईपीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत खूबसूरत है और साथ ही बहुत तेज़ तर्रार भी है। तो चलिए हम आपको बताते है।

आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) – आईएएस स्मिता सभरवाल का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था और आईएएस के पद पर उनका चयन साल 2001 में हुआ। स्मिता दिखने में काफी खूबसूरत है और लोग उन्हें पीपुलस अधिकारी के नाम से जानते हैं इसी के साथ उन्होंने अपने काम की वजह से सबका दिल भी जीता है।

आईपीएस मेरिन जोसेफ (IPS Merin Joseph) – इनका जन्म दिल्ली में हुआ था और इन्होने दिल्ली से ही प्रारम्भिक शिक्षा पूरी कर यूपीएससी की तैयारी की और साल 2012 में उन्हें आईपीएस पद पर नियुक्त किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मेरिन केरल की सबसे कम उम्र वाली आईपीएस ऑफिसर है।

आईएएस रिजु बाफना (IPS Riju Bafna) – रिजु बाफना का जन्म छत्तीसग़ढ में हुआ था और उन्हें इस पद के किये लिए साल 2014 में नियुक्त किया गया, यह दिखने में भी बहुत खूबसूरत है।

आईपीएस मीरा बोरवंकर (IPS Meera Borwankar) – मीरा साल 1981 की बैच की आईपीएस अफसर है और उन्हें लोग लेडीस सुपरकॉम के नाम से भी जानते है। यहाँ तक की बॉलीवुड फिल्म मरदानी में उनके किरदार को रानी मुखर्जी ने निभाया था और तो और वह छोटा राजन एवं दाऊद इब्राहिम जैसे खतरनाक गिरोह को अरेस्ट कर चुकी है।

आईपीएस कंचन चौधरी (IPS Kanchan Choudhary) – आईपीएस कंचन चौधरी का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था और साल 1973 से लेकर साल 2007 तक कंचन ने आईपीएस ऑफिसर की पोस्ट को संभाली। उन्हें राजीव गांधी पुरस्कार और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

आईपीएस संजुक्ता पाराशका – संजुक्ता का आईपीएस ऑफिसर के लिए चयन साल 2006 में हुआ था और यह असम स्टेट की पहली आईपीएस ऑफिसर है।

आईएएस वंदना प्रेयसी – इनका जन्म बिहार में हुआ था और इन्होने अपनी पढाई दिल्ली से पूरी की और अब वह बिहार राज्य के सिवान जिला मजिस्ट्रेट के पद को संभाल रही है।

आईएएस बी चंद्रकला – यह साल 2008 की आईएएस ऑफिसर है और अब यह यूपी के बुलंदशहर नामक जिला की मजिस्ट्रेट के पोस्ट को संभाल रही है।

आईएस रोशन जैकब – इनका जन्म केरल में हुआ और अब यह यूपी के गोंडा जिले में अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।

 

Team SRNews

Recent Posts

Redmi A2 Series: 19 मई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है “देश का स्मार्टफोन”: जानें कीमत और खूबियां

स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…

2 weeks ago

DBT Kya Hai? DBT का फुलफॉर्म, DBT के फायदे, डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…

4 weeks ago

Free Silai Machine Yojana 2023 फ्री में सिलाई मशीन पाने के लिए आवेदन कैसे करे?

आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…

4 weeks ago

फैंस को सरप्राइज देने के लिए मलाइका ने क्लिक करा ली ऐसी तस्वीरें, हो रही हैं खूब वायरल, देखें VIDEO

VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…

1 month ago

बंदर को पकड़कर निगलने लगा अजगर, मगर वानरी सेना ने जो किया आंखें फटी रह जाएंगी, देखें VIDEO

VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…

1 month ago