इस जमाने में आजकल ऐसी अजीब गरीब चीज देखने को मिलती है जिसे देख कर हमारी आँखे यकीन नहीं कर पाती और हम सुन कर ही हैरान हो जाते है। आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जो एक मर्द है लेकिन औरत जैसा दीखता है चलिए हम आपको बुरी बात बताते है।
आप देख सकते है की इस मामले में क्यूट सी दिखने वाली यह जापानी स्कूल गर्ल (Japani School Girl) एक लड़की नहीं बल्कि एक 43 साल का मर्द है जो शादी शुदा भी है और इसके बच्चे भी है। इस व्यक्ति का नाम ताकुमा तानी है और यह एक जापानी सिंगर है। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे वह एक स्कूल गर्ल के रूप में नजर आ रही है।
आपको बता दे की ताकुमा का रंग रूप ही ऐसा है की वो लड़कियों के कपड़े पहन लेते है तो लोग धोखा खा जाते है। 162 सेमी. लंबे और 47 किलो वजनी ताकुमा को लड़की बनने के लिए ढेर सारा मेकअप करना पड़ता है पर अब ये सब उनके लिए आसान हो गया है क्योकि उनके लिए यह रोज की ही बात हो गयी है।