आप रोजाना कई तरह के प्रैंक वीडियोस को यूट्यूब पर देखते होंगे, लेकिन आज हम आपके सामने प्रेंक वीडियो (Prank Video) शेयर करने जा रहे है, जिसको देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे I दरअसल ये प्रैंक वीडियो समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I इसको देखने के बाद लोग आपनि हंस नही रोक पा रहे है I
इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि एक लड़का प्रियंका करने के दौरान किस तरह से मेट्रो के अंदर बात करते हुए दिखाई दे रहा है I जब लोग इसकी बातों को सुनते हैं तो काफी हैरान हो जाते और काफी हंसते भी है, लेकिन यह लड़का सीरियसली बात करते हुए चला जाता है I
इस प्रेंक के दौरान लड़का अपने पिता से बात कर रहा होता है, जो कि उस पर काफी शक करते हैं और लड़की के साथ घूमने का आरोप भी लगाते हैं I लेकिन लड़का बताता है कि वह एक महाराज जी के पास आया हुआ है, जिसमें महाराज जी ने उनके और उनके घर वालों के बारे में भी कई बातें शेयर की है और बातों में बताता है, कि वह अपने पापा से कहते हैं I की पापा आपको भी महराज ने लुगाई बाज बताया है I
इसके साथ ही वह प्रैंक वीडियो में वह अपने पिताजी की, महाराज जी से बात कराता है I जिसके लिए नकली महाराज को पकड़कर उसे बात करवा देता है I महाराज भी सी ट्रेन में सफर कर रहा होता है जो किसके पास खड़ा लड़का होता है I वह सारे से बात करता है, कि उसको सुनकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी I
आप इस वीडियो youtube पर Baghel King नाम के अकाउंट पर देख सकते है I यहां पर देख सकते हैं अभी इस वीडियो को छह लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और यह काफी वायरल भी हो रहा है I