देखिये इस अद्भुत बच्चे को, 50 पशु पक्षियों की आवाज निकालने में है माहिर – देखे Viral Video

Kids Viral Video

अक्सर देखा गया है कि बच्चे काफी शरारत करते हुए देखे जाते हैं I वह काफी मौज मस्ती भी करते हैं लेकिन आप देख सकते हैं, कि बच्चों में प्रतिभा भी काफी होती है I कभी-कभी या प्रतिभा छोटी उम्र में ही उन्हें काफी बड़ी पहचान दिला देती है I

अगर आज के बच्चों की बात करे, तो आज के जमाने के बच्चे काफी होशियार होते हैं और उन्हें कई तरह की प्रतिभाएं भरी हुई होती है I एक ऐसा ही बच्चा उस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसकी प्रतिभा देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे I

जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोलना भी नहीं जानते हैं उस उम्र में इस बच्चे ने कई तरह के पक्षियों की आवाज निकालना सीख लिया है I जिसका हुनर देखकर आप भी दंग रह जाएंगे I आपको बता दें कि इस समय एक बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो कि सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है I

इसमें आप देख सकते हैं कि क्लास रूम में कई बच्चे बैठे हुए हैं और उन्हें बच्चों में से एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 5 से 6 साल के बीच है, उसकी मैडम तरह-तरह के जानवरों के नाम ले रही है और उन सभी जानवरों की आवाज निकालते हुए बच्चे को देखा जा सकता है I

इस बच्चे को कई तरह के पशु पक्षियों और जानवरों की आवाज निकालने की कला आती है, उसने इस वीडियो में शेर हाथी बकरी मुर्गा समेत कई पक्षियों की भी आवाज निकाली है I

जब आप भी इस बच्चे को आवाज निकालते हुए देखेंगे, तो आप भी हैरान रह जाएंगे बताया गया कि यह बच्चा लगभग 50 तरह की पशु पक्षियों की आवाज निकालने में सक्षम है I

सोशल मीडिया पर इसको यूट्यूब चैनल पर Pride of Borderline अकाउंट से शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 1.7 करोड लोगों ने देखा है और कई हाजरो की संक्या में इस पर कमेंट भी आये है I काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में बच्चे की इस कला की तारीफ भी की है I

Back To Top
error: Please do hard work...