हर कोई मां अपने बेटे के सभी सपने को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकती है I उसके लिए वह हर संभव प्रयास भी करती है I आज हम आपको एक ऐसी मां की घटना के बारे में बता रहे है I जिसमे एक माँ बेटे का सपना पूरा करने के लिए भीख मांग कर ₹80000 रूपए एकत्र करती है I
क्योंकि उसका बेटा अपने लिए गाड़ी खरीदना चाहता था, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी I आपको बता दें कि यह घटना पश्चिम बंगाल से सामने आई है I जिसमें एक लड़का अपनी मनपसंद स्कूटी खरीदना चाहता था, उसकी मां ने भीख मांगकर सिक्कों को इकट्ठा किया और उसके बाद बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उसको वह पेसे दे दिए I
आपको बता दे की खबर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की है, यहां पर एक युवक बड़ी-बड़ी बाल्टियों में 80 हजार रुपये के सिक्के इकठ्ठा करके अपने नजदीकी शोरूम पहुंच गया I इतने सारे सिक्के देखकर सभी लोग हेरान रह गये I जैसे ही शोरूम में उसने सिक्कों को देकर स्कूटी खरीदने की इच्छा जताई तो शोरूम के कर्मचारी हैरान रह गए I
लेकिन कुछ ही देर बाद शोरूम वाले इन सिक्को के बदले राकेश पांडे नाम के इस युवक को सिक्कों के बदले स्कूटी देने के लिए तैयार हो गए I शोरूम के कर्मचारी जमीन पर बैठ गए और सिक्कों को गिनना शुरू कर दिया, जिसमे उनको काफी समय भी लगा I
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश मजदूरी का काम करता है, वही उसकी मां भीख मांगकर गुजारा करती है I बेटे के सपने को साकार करने के लिए मां भीख मांग-मांगकर इन सिक्कों को इकट्ठे किया है I
वही शोरूम पर मौजूद मैनेजर ने बताया कि, इस घटना से पहले 10 से 12 हजार तक के सिक्के ग्राहकों से ले चुके हैं I उनका मानना है, की ‘एक मां ने जिस तरह तकलीफ सहकर अपने बेटे के लिए पैसे जमा किए, यह वाकई में तारीफ के काबिल है” जिसके बाद हमने उनके लड़के को स्कूटी देने का फेसला किया है I
स्कूटी खरीदने के लिए 80 हजार रुपये के सिक्के शोरूम में ले पहुंचा शख्स, देखिए ये वीडियो pic.twitter.com/y5qDLqzGu0
— India.com (हिन्दी) (@IndiacomNews) March 30, 2022
वही राकेश ने कहा, ”मैं बाल्टी से पैसा लाया हूं क्योंकि मेरे पास कोई बैग नहीं था. मुझे उम्मीद नहीं थी की मां मेरे लिए पैसा जमा कर मुझे स्कूटी खरीदने के लिए बोलेगी. मैं बहुत खुश हूं.’ इस समय यह घटना सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है I और सभी लोग माँ की काफी तारीफ भी कर रहे है I