इतनी छोटी ड्रेस पहनकर जब मम्मी के सामने आई लड़की, तो मम्मी ने उठाई चप्पल, देखे Viral Video

Mother angry on daughter for short dress

सभी को अच्छे कपड़े पहनने का काफी शौक होता है, और जब हम घूमने फिरने जाते हैं, तो अच्छे से अच्छे कपड़े पहनना चाहते हैं I लेकिन जब आप मम्मी पापा की पसंद के कपड़े नहीं पहनते हैं तो इसके बाद उनकी आपको डांट भी सुनना पड़ सकती है I ऐसा ही एक वीडियो इसमें सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की के इस तरह के कपड़े पहनने पर उसकी मम्मी ने उसको किस तरह से डाटा है I यह आप इस वीडियो में देख सकते हैं I

यह वीडियो लड़की द्वारा बनाया गया था, जिसने ऑन कैमरा रिकॉर्ड किया है उसने अपनी मम्मी के हाव भाव जानने के लिए इस तरह से ड्रेस पहनी थी, उसको देखकर मम्मी को गुस्सा आ जाए और उसके बाद उसने जो किया वह इस वीडियो में देखने लायक है I

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, लड़की ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया और उसमें स्टाइलिश कपडे पहनने से पहले उसने बताया कि, वह इस तरह से छोटे कपड़े पहन कर मम्मी के सामने जाएगी जिसके बाद मम्मी का रिएक्शन क्या होता है I लड़की ने रेड कलर की ड्रेस पहनने के बाद मम्मी के पास गई और उसे ऑटो के लिए पैसे मांगने लगे मम्मी ने जैसी बेटी की ड्रेस देखी तो वह पहले तो मुस्कुराने लगी और बेटी की छोटी ड्रेस को पहनने का कारण पूछा I जब बेटी देश को देख लाने के लिए पोज देने लगी तो, मम्मी ने हाथ में चप्पल उठा ली, उसके कुछ सेकंड बाद दोनों हंसने लगी और इस घटना का मजाक उड़ाने लगी I

सोशल मीडिया पर इस समय मम्मी का रिएक्शन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है I जिसमें बेटी के छोटे कपड़े पहनने पर मम्मी का रिएक्शन किस तरह से सामने आया है I उन्होंने किस तरह से उस को डांट लगाई है इस में देखने लायक है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaishnavi Srivastava (@messygirl4161)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, आपको बता दें कि वैष्णवी श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर इसको शेयर किया है I जिसमें या काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर उनके 55 हजार लोग उन्हें फॉलो भी करते है I

Back To Top
error: Please do hard work...