आज हम बर्लिन से आपके लिए बड़ा ही चौकाने वाला और अन्धविश्वास से भरा एक मामला लेकर आये है। आप जानकर हैरान हो जायेंगे की 22 साल की एक महिला की मौ*त बाँझपन का इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर से करवाने के चक्कर में हो गयी।
उस डॉक्टर ने महिला का इलाज करते हुए उसे इतना नमक का पानी पिलाया गया की उससे उसकी मौ*त हो गयी। यह एक अन्धविश्वास के कारण ही हुआ है लोग अन्धविश्वास के दलदल में इस कदर फस जाते है की समस्या सुलझाने की जगह और उलझ जाती है। एक महिला के माँ न बन पाने पर उसने एक मौलाना और उसके साथ उसके तीन अन्य लोगो से इलाज करवाया।

उन लोगो ने यह दावा किया था की महिला गर्भ में मौजूद भूत की वजह से गर्भधारण नहीं कर पा रही है और उस महिला के गर्भ से भूत को भगाने के लिए ऐसा इलाज किया जिससे महिला की मौ*त हो गयी। इस भूत भगाने के मामले में मौलाना सहित उसके घर के तीन लोग और शामिल थे।
इस मौलाना ने उस महिला का इलाज नमक के पानी से किया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी। इस 22 वर्षीय महिला का नाम नेसमा है और यह माँ नहीं बन पा रही थी जिसकी वजह से उसके बांझपन का इलाज करवाने उसका पति मौलाना के पास ले गया और उस मौलाना ने गर्भ में भूत बता कर उस महिला के लिए अनुष्ठान किया और उसको डेढ़ लीटर नमक का पानी पिलाया। अनुष्ठान के सातवे दिन नेसमा की हालत खराब हो गयी और उसकी मौ*त हो गयी।