तमिल सेलेब्रिटी और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हमेशा से ही कनेक्शन रहे है। जैसा की आप सबको पता है की धोनी चेन्नई की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान है, धोनी के चाहने वाले उन्हें थाला बुलाते है। महेंद्र सिंह ने धोनी ने 21 फ़रवरी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, और अभी तक वे टीम का हिस्सा है और नेतृत्व कर रहे है। इसी मौके पर दिलचस्प बात यह सामने आई है की उनके एक फेन ने धोनी के तमिल फिल्म के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी, अभिनेता विक्रम, अभिनेता विजय, रजनीकांत और कुछ तमिल सलेबेरिटी से मिल चुके है। अभी फ़िलहाल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की मुलाकात विग्नेश शिवन जो की एक कॉलीवुड डायरेक्टर है ,से हुई।
विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan Movie) ने धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमे वे एक बड़े से बुके को हाथ में लिए नजर आ रहे है। इस शानदार तस्वीर को शेयर करने के बाद कैप्शन में विग्नेश ने यह लिखा “एक कैप्शन यह नहीं बता सकता कि जब मैं अपने रोल मॉडल से मिला तो मुझे कैसा लगा! मेरे आइकन! मेरे हीरो! उनसे मिलने, ‘एक्शन’ कहने और उन्हें जल्द ही निर्देशित करने के लिए तैयार हूं. इस पल ने मुझे महसूस कराया कि जीवन कितना सुंदर है. ऐसा करने के लिए यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड को धन्यवाद!” इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर इन्स्टाग्राम पर साझा की है जिसमे वे दोनों हाथ में स्क्रिप्ट लिए नजर आ रहे है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram