पुलिस वालों को अक्सर आपने देखा होगा जिसमें अधिकतर आपने देखा है, कि वह किस तरह से चोर को पकड़ते हुए या किसी को डांटते हुए दिखाई देते हैं I लेकिन इस समय पुलिस वाले का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं या वीडियो मुंबई पुलिस के कांस्टेबल का वायरल हो रहा है I जिसमें उन्होंने 1997 की फिल्म बॉर्डर में संदेशे आते हैं आने बांसुरी से बजाते हुए देखा जा सकता है I
यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से पुलिस कांस्टेबल बांसुरी से बहुत ही खूबसूरत गाना बजाते हुए दिखाई दे रहा है I इसके साथ ही वह सड़क पर बीच में कुर्सी लगाकर बैठा हुआ है और इस वीडियो को एक अन्य पुलिस वाले द्वारा शूट किया गया है I उसके बगल में एक ट्रैफिक पुलिस भी खड़ा हुआ नजर आ रहा है I
सड़क पर एक फोन और ब्लूटूथ स्पीकर भी रखा गया है I इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है बैंक मार्ग वडाला वेस्ट में देखने को मिला है I इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है I जिसके बाद इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो गया है और लोगों ने इसे म्यूजिकल परफारमेंस को बहुत ही पसंद किया है I सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसके लिए लिखा हुआ देख कर बहुत अच्छा लगा सभी इतने तनावपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं बस में सुरक्षित रखने के लिए I
Sunday Street at RAK MARG WADALA WEST#sundaystreets #sundaystreetswadala #wadala @sanjayp_1 @mumbaimatterz @MumbaiPolice @cycfiroza pic.twitter.com/iylAP6Ztt7
— Wadala Matunga Sion Forum (@WadalaForum) May 8, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इस कॉन्स्टेबल की काफी तारीफ भी की है, आप भी इस वीडियो को यहां पर देख सकते हैं और अपने कमेंट में दे सकते हैं I