फिल्म मिर्जापुर में मुन्ना भईया का किरदार निभा रहे दिव्येंदु शर्मा ने इस फिल्म के बाद लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया इस फिल्म के बाद दिव्येंदु शर्मा को अपनी असली पहचान मिली इसके पहले भी वह टॉयलेट एक प्रेम कथा, प्यार का पंचनामा जैसी मूवी में नजर आ चुके हैं।
फिल्म मिर्जापुर में दिव्येंदु के साथ ईशा तलवार को भी खूब पसंद किया गया जो कि इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आई। रियल लाइफ की बात करे तो दिव्येंदु शर्मा की पत्नी आकांक्षा शर्मा है। जो कि किसी फिल्मी हीरोइन से कम नहीं है। ग्लैमर के मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
दिव्येंदु शर्मा ने साल 2011 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के ठीक बाद अपनी कॉलेज की दोस्त आकांक्षा के साथ शादी कर ली. उन्होंने बताया कि पहले लंबे समय तक आकांक्षा उनकी गर्लफ्रेंड थी। दिव्येंदु अक्सर अपनी वाइफ आकांक्षा के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते रहते हैं.दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है, दोनों मेजर कपल गोल्स देते हैं।
View this post on Instagram
आकांक्षा पेशे से एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं. बेहद ग्लैमरस होने के बावजूद वह फिल्मों की दुनिया से दूरी बना कर रखती हैं।