आज हम आपसे नागिन एक्ट्रेस आशका गोरडिया (Aashka Goradia) के बारे में बात करने जा रहे है, यह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर छायी रहती है और अपने योगा पोज से फैंस को इंस्पिरेशन देती है। आपको जानकर हैरानी होगी की आशका मुश्किल से मुश्किल योगा आसनी से कर लेती है।
अब एक्ट्रेस ने योगा पोज देते हुए अपनी टॉपलेस (Topless) फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपनी बैक को दिखाते हुए हैडस्टैंड कर रही है और इस फोटो में वह पूरी तरह से टॉपलेस है। आप देख सकते है उनकी बैक पर #OneLove लिखा हुआ है। आशका की यह फोटो आते है सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
यह फोटो उनकी समंदर किनारे की है और टॉपलेस फोटो पर हेटर्स को जवाब देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ये फनी है जो लोग आपको बहुत कम जानते है और वो आपके बारे में सबसे ज्यादा बात करते है, यह बड़ा फनी है जब वो सोचते है की आप इससे अनजान है मेरे पैर आसमान पर हैं और सिर जमीन पर… इस पूरी जिंदगी के लिए. मेरी बैक स्ट्रॉन्ग है… इसलिए हेटर्स अपनी जिंदगी जीएं।
आपको बता दे की आशका की इस फोटो को उनके पति ब्रेंट ग्लोब ने क्लिक की है और इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया की वह उन्हें काफी मिस कर रही है। इसी के साथ एक्ट्रेस के इस फोटो पर सेलेब्स के भी किए कमेंट आ रहे है, आशका को उनके बोल्ड फोटो शूट और योगा पोज के लिए ट्रोल किया जा रहा है। आशका टीवी के कई शोज में काम कर चुकी है पर लम्बे समय से उन्होंने टीवी से ब्रेक ले रखा है।