इस डिजीटलाईजेशन के दौर में हर कोई डिजिटल पेमेंट को माध्यम बनाकर उपयोग करना पसंद कर रहा है। ऐसे में एक बड़ी ही अजीब सी तस्वीर सामने आई। जिसमे नंदी बैल के सर पर QR कोड लगा हुआ नज़र आ रहा है।
बड़ी – बड़ी दुकानों, मॉल और काफी जगहों पर हमने ऑनलाइन पेमेंट का यूज़ होते देखा है, और आज कल छोटी दुकानों और यह तक की ठेला गाड़ियो पर भी इसका उपयोग होता है। लेकिन अभी हाल ही में एक वायरल वीडियो में एक नई चीज सामने आई जिसमे एक बैल के माथे पर QR Code लगा हुआ नज़र आ रहा है। नंदी बैल का आशीर्वाद लेने के बाद दान करने के लिए भक्तों को ये कोड स्कैन करना होगा।
Watch Video
इस नए डिजिटल इंडिया की तस्वीरें देखकर लोग खूब आश्चर्य जता रहे है। वीडियो मे लोग भी इस QR कोड को देखकर डिजिटल पेमेंट के जरिये इसमें दान कर रहे है। इस वीडियो को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर किया।