ट्रोलर्स को Nargis Fakhri ने दिया था मुंहतोड़ जवाब, बोलीं थीं- “मेरे होंठ ही बड़े नहीं हैं बल्कि…”

Nargis Fakhri reaction on trollers

आज हम आपसे बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) के बारे में बात करने जा रहे है, इन्होने डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म 2011 में आयी थी और इनके साथ रणबीर कपूर इस फिल्म में नजर आये थे, नरगिस का शुरुवाती करियर सफलताओं से भरा रहा।

उनकी पहली फिल्म के बाद ही उनका नाम फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया। कई लोगो ने नरगिस की एक्टिंग को पसंद नहीं किया और कुछ दर्शको ने उनकी एक्टिंग पर तो कमेंट की ही और उसी के साथ उनके होठो पर भी कई भद्दे कमैंट्स किये।

मेरे ब्रेस्ट बड़े होते तो…

Nargis Fakhri

इन बातो से नरगिस कफी दुखी भी हुई पर दूसरी तरफ उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया। साल 2021 में नरगिस ने एक इंटरव्यू में बताया था, उन्होंने कहा की फिल्म रॉकस्टार के बाद लोग उनके होठो पर बात करने लगे। उन्होंने कहा की “वो सच में नहीं जानती की उन्हें इस बारे में क्या कहना चाहिए लेकिन अगर उनकी ब्रेस्ट बड़ी होती तो लोग उस बारें में भी बात करते।”

उन्होंने जवाब देते हुए कहा “शायद लोगों ने उनके बट पर ध्यान नहीं दिया। जिनका साइज काफी बड़ा है, शायद रॉकस्टार में पहने पाटियाला सूट्स में वो छुप गए।” उन्होंने आगे कहा की उनका बट उनके होठो से काफी ज्यादा बडा है अगर लोगो का ध्यान उस पर जाता तो लोग उसी बारे में बट करते और आखिर में उन्होंने कहा उन्हें लोगो की बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...