नारियल को हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। कोई भी शुभ कार्य होता है तो सबसे पहले नारियल यानि की श्रीफल को जरूर लाया जाता हैं। आपने देखा होगा बहुत से ऐसे नारियल होते है जिसमें से बीज निकलता है जिसे भगवान शिव का आशीर्वाद माना जाता हैं। और ऐसी मान्यता है की जिसे संतान सुख न हो या फिर पुत्र प्राप्ति की चाह हो वह उस बीज को पूर्ण विधि के साथ प्रयोग में लेता है तो उसे वह सुख मिलता हैं।
नारियल के बीज से पूर्ति प्राप्ति के लिए यह उपाय करे।
अगर आप भी चाहते है पुत्र प्राप्ति तो सोमवार के दिन आपको नारियल के बीज से एक खास उपाय करना होगा। सोमवार को आप सुबह जल्दी उठे और नहाने के बाद साफ़ – सुथरे कपड़े पहन कर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र की एक माल जाप करे। और इसके बाद भगवान शिव से अपने मन की बात या अपनी प्रार्थना मन में करे। अब नारियल को शिवलिंग के पास चढ़ाए। शिवलिंग के पास देशी घी का एक दीपक जलाए और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र से शिवजी का सच्चे मन से पाठ करे।
इसके बाद आप नारियल या नारियल के बीज को शिवलिंग के पास रख दे अगर नारियल का बीज न भी हो तो नारियल ही रख सकते है क्योकि धर्मशास्त्रों में नारियल और नारियल के बीज को शिवलिंग पर चढ़ाने का अलग ही एक महत्व बताया गया हैं। इसके बाद शाम के समय नारियल या नारियल के बीज को गंगाजल के पात्र में डाल दे।
जरूर पढ़े : जाने आखिर क्यों स्त्रियाँ कभी नारियल नहीं फोड़ती हैं।
इसके बाद इसे ऐसे ही छोड़ दे और अगले दिन यानी की मंगलवार को यही बीज हनुमान जी का ध्यान करते हुए निहार मुंह गाय के दूध के साथ खा ले। लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखे आपको नारियल का बीज सीधा और पूरा निगलना है। भूल से भी चबाना नहीं हैं। जो उपाय हमने आपको बताया है वह आपको सिर्फ सोमवार को ही करना है अगर भूल चूक में आप पूजा पाठ कर ले तो इसे आप शाम को भी कर सकते है।
जरूर पढ़े : क्या आप जानते है, लड़की की शादी उससे बड़े लड़के से क्यों की जाती हैं?
जरूर पढ़े : आपको भी है पैसो की किल्लत तो, शुक्रवार को इन 4 में से कोई 1 काम कर दे – कर देगी माँ लक्ष्मी पैसो की किल्लत दूर।
नोट : हम इस उपाय की पुष्टि नहीं करते है यह पूरा उपाय मान्यता पर आधारित हैं। इसके साथ ही हम पुत्र प्राप्ति को बढ़ावा भी नहीं देते हैं।