आप जानते है की साउथ फिल्म की फेमस एक्ट्रेसों में से एक है रश्मिका मंदाना (Ashmika Madnann), वह अपने लुक्स और एक्टिंग की वजह से काफी चर्चा में रहती है। आपको जानकर हैरानी होगी की महज 25 साल की उम्र में रश्मिका ने अपना नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल करवा लिया और अब उनके पास फिल्मो की लाइन लगी हुई है।
आज हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की एक बचपन की फोटो वायरल हो रही है जिसमे वह स्कूल ड्रेस में नजर आरही है। रश्मिका के बचपन के इस फोटो को देख कर कोई भी उन्हें पहचान नहीं पा रहा है। इनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
लगातार फैंस इस फोटो पर कमैंट्स कर रहे है, आपको बता दे की फोटो तब की है जब वह 4-5 साल की थी। उनकी फोटो देख कर कोई कह नहीं सकता की वह फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेंगी। आज रश्मिका को लोग नेशनल क्रश कहते है और इन्होने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्मे की है।
ऐसा सुनने में आया है बॉलीवुड फिल्म “अलविदा” में मेगास्टार अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के सतह काम करने वाली है। रश्मिका की अपकमिंग फिल्मो में “पुष्पा” है जिसमे वह अल्लू अर्जुन के संग धमाल मचाती हुई नजर आयी थी। रश्मिका तेलगु और कन्नड़ फिल्म की सबसे महंगी एक्ट्रेस है और इन्होने साल 2016 में कन्नड़ फिल्मो में कदम रखा था।