Funny Child Viral Video: बच्चे कितने शरारती होते है, इसके बारे में सभी जानते हैं, लेकिन इसका एक छोटा सा उदाहरण आज हम आपको दिखाने जा रहे हैंI जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इसको देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी की, इतने छोटे से बच्चे ने इतनी बड़ी शरारत कैसे कर दी हैI
बच्चे हमेशा घर में घूमते हुए ही पाए जाते हैं, वह एक जगह पर शांति से नहीं बैठते हैं I उसी तरह वीडियो में दिखाई दे रहा है, बच्चा भी अपनी छोटी सी गाड़ी के साथ घर में घूमते हुए दिखाई दे रहा है I इसके बाद उसने एक ऐसी हरकत की जिससे एक महिला जमीन पर नीचे गिर जाती है I
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक परिवार किसी रेस्टोरेंट में मिलकर खाना खा रहा होता है I इस परिवार के साथ एक नन्ना बच्चा भी आया हुआ है, जो बच्चा भागकर आपके साथ घूम रहा है I तभी एक महिला जिस स्टूल पर बैठी होती है, उससे उठकर कुछ लेने लगती है I तभी बच्चा पास आकर स्टूल को उसकी जगह से हटा देता है I उसके बाद महिला उस पर जैसी बैठने जाती है तो धड़ाम से नीचे गिर जाती है I
वीडियो में देखा जा सकता है, की बच्चे ने यह जानबूझकर नहीं किया था, वीडियो खेलते हुए उसने इस स्टूल को हटा दिया, लेकिन इसमें महिला नीचे गिर जाती है इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और उसे कई बार देखा भी गया है I
आपको बता दे की, वीडियो को इंस्टाग्राम पर cute_baby_reel नामक अकाउंट से शेयर किया गया है I वीडियो काफी तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है और इसको अभी तक कई हजार बार देखा जा चूका है I बच्चे को देखने के बाद लोगो ने कई कमेंट भी किये है, जिसे बच्चे को इस तरह के कांड करने के लिए शरारती भी बताया है I
View this post on Instagram