हाल ही में वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है जिसमें एक बेटे ने अपनी मां को 30 साल की सर्विस के बाद अमेरिकी नौसैनिक बल में मास्टर चीफ की ड्यूटी से रिलीव कर दिया। वीडियो में मां बेटे एक दूसरे को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं मां के लिए यह काफी गर्व का पल है और उसकी आंखों में खुशी के आंसू है वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं।
मां को बेटे ने कुछ इस अंदाज में किया रिलीव
वीडियो में दिखाया गया है कि मां अपनी वर्दी पहने बेटे के सामने लंबी और गर्व से खड़ी है। दोनों एक दूसरे को सलाम करते हैं और एक-दूसरे को देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. बेटा कहता है कि आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद। इसके बाद एक प्यारा सा गीत बैकग्राउंड में बजता है और वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं।
कुछ ही सेकेंड बाद नेवी के अन्य अधिकारी भी बेटे के मां को बधाई देते हैं. इमोशनल मां-बेटे एक-दूसरे को काफी देर तक गले लगाए रहते हैं। इंटरनेट पर दोनों के बीच का यह प्यार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता दिखाई दे रहा है वीडियो को इंस्टाग्राम पर nonprofitcartel यूजर द्वारा 2सितंबर को पोस्ट किया गया।
वीडियो हुआ तेजी से वायरल
इंस्टाग्राम पर सर इस वीडियो को अब तक 360000 यूज मिल चुके हैं जबकि वीडियो पर 53000 से अधिक लाइक्स और कमेंट भी देखने को मिले हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बेटा 30 साल से अपनी मां को मास्टर चीफ की सर्विस से रिलीव कर रहा है।’ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन की जमकर तारीफ की।
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों की सेवा के लिए धन्यवाद! यह बेहद ही सुंदर दृश्य है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सो ब्यूटीफुल, थैंक यू दोनों को आपकी सर्विस के लिए और बधाई हो मॉम।’ तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘बेहद ही सुंदर! आपकी सेवा के लिए धन्यवाद और भगवान आपको आशीर्वाद दे और हमेशा खुशहाल बनाए रखें।’