नीना गुप्ता का नाम आपने सुना ही होगा, आखिर क्यों नहीं जानते होंगे यह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है। इन्होने अपने करियर में बहुत सी फिल्मे दी हैं और नीना अपनी हर फिल्म में अपना किरदार पूरी ईमानदारी से निभाती हैं। आज हम नीना की प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में आपको कुछ बताने जा रहे है।
नीना गुप्ता ने दर्द बया करते हुए कही यह बात
नीना गुप्ता ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह लड़कियों से अपील करती हुई नजर आ रही है की कभी किसी शादीशुदा मर्द से शादी ना करे, यह एक्सपीरियंस बहुत ही तकलीफ देने वाला हैं। नीना का कहना है की वह खुद इस अनुभव से गुजर चुकी हैं। उनका कहना है की जब एक शादीशुदा मर्द करीब आता है तो इसका मतलब यह की उसकी अपनी पत्नी से बनती नहीं हैं।
ऐसे मर्द को अगर तलाक के बारे में कहा जाये तो वह बोलता है इतना आसान नहीं हैं। फिर वह शादीशुदा मर्द बच्चों को बिच में लाता है और एक टाइम ऐसा आता है जब उस लड़की की उमीदे भी उस मर्द से बढ़ जाती हैं की वह उसे उसका पूरा टाइम दे उसके साथ नाईट स्पेंट करे और एक समय ऐसा आता है जब लड़की उसे शादी का कहती हैं।
लड़की कहेगी की वह अपनी पहली पत्नी को तलाक दे। लेकिन वह शादीशुदा मर्द तलाक ना देने के कई बहाने बनाएगा जैसे प्रॉपर्टी, बैंक। इसके बाद वह मर्द परेशान हो गया तो हमे अपने जीवन से निकाल फेकेगा। नीना ने अपना वीडियो खत्म करते हुए कहा की यह सब वह इसलिए बता रही है क्योकि वह इससे गुजर चुकी है और यही कारण है की वह चाहती है की कभी किसी शादीशुदा मर्द की रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहिए।
नीना ने बताया की वह भी एक शादीशुदा मर्द क्रिकेटर विव रिचर्ड से प्यार कर बैठी थी, लेकिन वह मुझे प्रेग्नेंट करके वापस वेस्टइंडीज चला गया था। बिना शादी किये इनकी बेटी है जिसका नाम मसाबा है।