नया फैशन ट्रेंड जूते के फीते की इतनी कीमत जितनी नोएडा में काम करने वाली कंपनी के लोगों को हर महीने मिलती है सैलरी

जूते के फीते को हमने पैरों में बांधते या फिर बेकार होने पर घर में यूज करते हुए तो देखा ही होगा । लेकिन क्या आपने कभी जूते के फीते से बने झुमके किसी को पहने देखा है।
लड़कियों के कान में आपने अलग-अलग स्टाइल के झुमके देखे होंगे फैशन के नाम पर लोग यूनिक तरह की स्टाइल अपनाते रहते हैं। ऐसे ही जूते के फीते को फैशन के लिए झुमके के रूप में पहने हुए देखा गया ।
फैशन ब्रांड Balenciaga ने मार्केट में नए झुमके पेश किए जो जूते के बंधे एक फीते की तरह दिखाई दे रहे हैं। इसने झुमके की प्राइस को सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

नोएडा में शुरुआती तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों को महीने की सैलरी के रूप में जितना अमाउंट मिलता है इतने रुपए का यह शू लैस इयरिंग है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HIGHSNOBIETY (@highsnobiety)

फैशन ब्रांड Balenciaga ने शूलेस इयररिंग्स की कीमत 250 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 20,000 रुपये रखी है। जी हां, इस नए ट्रेंड में शामिल होने के लिए पहले आपको जेब ढीली करनी पड़ जाएगी. असल में झुमके जूते के फीते हैं जो कान की बाली से चिपके हुए हैं।

एक इंस्टाग्राम पेज Highsnobsociety, जो चल रहे फैशन ट्रेंड से संबंधित चीजें पोस्ट करता है. पेज ने Balenciaga के नए झुमके की एक तस्वीर साझा की. पोस्ट के साथ इमेज पर कैप्शन में लिखा, ‘ये Balenciaga इयरिंग्स सिर्फ एक शू लेस है.’ इंटरनेट पर लोगों ने अजीब झुमके के लिए ब्रांड का जमकर मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा, ‘बैलेंसियागा एक सामाजिक प्रयोग है. लोग क्यों खरीदेंगे क्योंकि किसी ने कहा कि यह अच्छा है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं होता तो इससे कहीं ज्यादा और चार्ज करता.’ यह पहली बार नहीं है जब इस ब्रांड ने लोगों की भौहें चौड़ी की है. बहुत पहले नहीं, बालेनियागा ने एक ‘कचरा पाउच’ लॉन्च किया था, जिसमें एक चौंकाने वाला डिज़ाइन था. बैग की कीमत $1,790 (1.4 लाख रुपये) रखी गई थी।

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...