Viral Video: चुपचाप सड़क किनारे सो रहा था कुत्ता, अचानक आया इतना बड़ा गैंडा और फिर…

Rhino Attack DogRemove term: Trending Video Trending Video

इंटरनेट पर एक लोगों को हंसाने वाला वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक गेंडा और गली के कुत्ते के बीच मजेदार सीन देखने को मिलता है।

दुनिया में कहीं भी आवारा जानवरों की स्थिति ठीक नहीं। इन जानवरों को अपनी भोजन की कमी और डर में जीने और रहने की जगह के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन कई बार इन जानवरों को मानवीय प्रेम से काफी खुशी महसू

स होती है। हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर आपको हंसाने वाला है जिसमें एक विशाल गेंडे और गली के कुत्ते के बीच मजेदार सीन देखने को मिलता है। वीडियो में एक गेंडा सोते हुए गली के कुत्ते के पास टहलता हुआ पहुंच गया।

विशाल गेंडे को देख डर गया कुत्ता

Rhino Attack DogRemove term: Trending Video Trending Video

सड़क पर सोए कुत्ते के करीब एक गेंडा पहुंच जाता है और सिर नीचे करके उसे मारने की कोशिश करता है तभी धूप में लेटे आवारा कुत्ते की आंख खुलती है और वह इस विशाल जानवर को देख कर डर जाता है और उछलकर खड़ा होकर भोंकते हुए भागने लगता है। एक दूर खड़ा कुत्ता भी गेंडे को देखकर भौंकने लगता है वीडियो कब और कहां का है इस बारे में जानकारी नहीं है।
सोशल मीडिया के ट्विटर पर इस वीडियो को 15 नवंबर फ्रेड शुलत्स ने शेयर किया और इसके साथ कैप्शन में लिखा’ यह वीडियो जरूर आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा देगा…

इस वीडियो को अब तक 25000 से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं और इसे 4.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी ने ‘आई वांट ए हिप्पोपोटामस फॉर क्रिसमस’ गाने को दिल से ले लिया और फिर अपने घर पर गैंडा उठा ले आया.’ एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, ‘राइनो ने कुत्ते से पूछा- क्या तुम ठीक हो? कुत्ते ने जवाब दिया- सर, यह मेरी जिंदगी का सबसे भयानक पल था.’

Back To Top
error: Please do hard work...