आज के समय में रिश्तों को तार तार करने वाली कई घटनाये अपने सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जायेगे।
यह घटना उत्तर प्रदेश की है, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दबतोरी चौकी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जिसमे ससुर और बहू के बीच प्यार हो गया हद तो तब हो गयी जब उन दोनों ने एक दूसरे से शादी भी कर ली। इन दोनों को रिश्ते की किसी तरह की परवाह नहीं रही साथ ही उन्होंने समाज के बारे में भी नहीं सोचा और यह कदम उठा लिया। जी लड़का कल तक उसका पति था, वह आज उसका बीटा हो गया है। पति पत्नी रहे युवक और युवती के बीच अब मां बेटे का रिश्ता बन गया है। और कल तक ससुर और बहू का रिश्ता रखने वाली एक महिला और पुरुष अब पति पत्नी बन गए है।
पिता ने दिया धोखा
एक पिता ने अपने बेटे को धोखा देकर उसकी ही पत्नी से शादी कर ली और उसकी पत्नी भी इसके लिए राजी थी। यह घटना जिसने भी सुनी सब ऐसी बात से हैरान थे की उन्होंने ऐसा कैसे कर लिया। युवक को दोनों ही ओर से धोखा मिला है न तो उसके बारे में उसके पिता ने सोचा और ना ही उसकी पत्नी ने। आज के इस दौर में रिश्तों का कोई मोल नहीं रह गया है। लोगों की नीयत बिगड़ रही है और साथ ही रिश्ते भी खराब होते जा रहे हैं जो समाज के सामने एक गलत सन्देश दे रहे है।
दो साल का बेटा
जब उसके पति को उसके पिता और पत्नी के बारे में पता चला तो वह पुलिस के पास पहुंचा और दोनों की शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ थाने लाई और पूछताछ की। यह मामला जब पुलिस के पास पंहुचा तो, पूछताछ में युवती ने बताया कि, ससुर से उसने मर्जी से कोर्ट मैरिज की थी। उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था। वहीं अब दोनों एक बेटे के माता पिता भी बन चुके हैं और उनको एक 2 साल का बेटा भी है। हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस को उन दोनों को छोड़ना पड़ा, क्योंकि युवक का पिता और उसकी पत्नी शादी कर चुके थे और उन्होंने पुलिस को कोर्ट में अपनी शादी के कागजात भी दिखाए।