आज दोपहर रतलाम में अचानक शिव मंदिरों पर भीड़ उमड़ने लगी है। भगवान् शिव जी की सवारी नंदी जी द्वारा दूध और जल के सेवन की जानकारी जब भक्तो को मिली तो लोग तुरंत शिवालयो की और दूध और जल लेकर दौड़े और नंदी जी को अपने हाथो से जल और दुश पिलाया। इस पावन मौके पर शिव मंदिरों में भोलेनाथ बाबा के जोर जोर से जयकारे लगे।
अब इसे आस्था कहे या अन्धविश्वास, लेकिन जिन लोगो को यह खबर मिली वो लोग तो इसे बबा भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे है। श्रद्धालुओ द्वारा यह दावा किया जा रहा है की भगवान नंदी की मूर्ति दूध और जल पी रही है। इस बात को सुनकर कई जगहों पर उत्साह का माहोल है और लोगो की भीड़ नंदी जी को पानी और दूध पिलाने के लिए जमावड़ा किये बैठे है। रतलाम शहर के अलावा भी दुसरे ग्रामीण क्षेत्रो से भी लोग नंदी जी को जल पिलाने आये।
देखे वायरल विडियो (Nandi Drinking Water)
View this post on Instagram
बात आज सुबह की है, सुबह से एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे भगवान शिव के मंदिर में नंदी जी जल पी रहे है। विडियो जितना ज्यादा वायरल हुआ उतनी ही ज्यादा भीड़ बदती गयी। भगवान नंदी जी को जल पिलाने के लिए रतलाम शहर के अलावा नामली, सेमलिया, धामनोद के लोग भी शिवालयो में पहुच रहे है।