सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) का एक वीडियो अभी काफी वायरल हो रहा है। जिसमे वह सड़क पर डांस करती नज़र आ रही है।
काफी टीवी शो में काम करने के बाद निया का फैन फॉलोइंग काफ़ी अच्छी है। लोग निया को खूब पसंद करते है लेकिन कई बार उन्हें अपने अजीबो – गरीब ड्रेसअप के लिए ट्रोल भी किया जाता है।
अभी हाल ही में निया का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। जिसमे निया सड़क पर खड़े होकर एक शख्स के साथ काफी बोल्ड अंदाज़ में डांस करती नज़र आ रही है। ग्लैमरस निया का डांस काफी आग लगाने वाला है। उनके इस डांस को अब तक लाखो लोग देख है। निया “एक हजारो में मेरी बहना है” और नागिन जैसे काफी सीरियल्स में नज़र आ चुकी है।