निया शर्मा (Nia Sharma) को तो आप जानते ही है, इन्हे पहचान टीवी जगत से मिली है। निया अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहती है। अबकी बार उनके सुर्ख़ियों में रहने की वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी रील्स है। आप भी जानते है इन्हे फैशन डीवा के नाम से बुलाने वाले लोग इनकी अदाओं पर फ़िदा है।

उनकी पतली कमर उन्हें और भी ज्यादा ग्लैमरस बनती है, लेकिन कभी कभी इनकी बोल्डनेस इन पर ही भरी पड़ जाती है। इन्होने इसमें वाइट कलर का बैकलेस क्रॉप टॉप पहना है साथ ही मैचिंग पेंट पहनी है। पर इनके जितने चाहने वाले है उससे कई ज्यादा इन्हे क्रिटिसाइज़ करने वाले भी है।
कई लोगो को इनका यह अंदाज काफी पसंद आया है, लेकिन कई लोग इन्हे हमेशा की तरह ट्रोल कर रहे है। इनके इस अंदाज को देख कुछ लोगो ने कहा “इससे अच्छा कुछ मत पहनो”। निया का मानना है की आप कुछ भी करलो, लेकिन आप कभी सब को खुश नहीं रख सकते है। किसी न किसी को तो बुरा लग ही जाता है। पर निया का मानना है की वह वही करेगी जिसमे उन्हें खुशी मिलती है।
View this post on Instagram
फिर वह उनका बोल्डनेस लुक ही क्यों न हो। एक तरफ हाल ही में उनकी सीरीज जमाई 2.0 पर स्ट्रीम की गयी है। कहा जा रहा है यह जमाई राजा का ही पार्ट है और इसमें रवि दुबे के साथ उनका लिप किसिंग सिन भी बहुत चर्चा में है। इन्होने अपने करियर में “एक हजारो में मेरी बहना है”, “इस प्यार को क्या नाम दू”, “जमाई राजा”, “पवित्र रिश्ता”, “नागिन 3” और “नागिन 5” जैसे सीरियल किये है।