हमने कई बार देखा है, की शादी के कुछ सालों बाद अक्सर पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध बनना बंद हो जाते है या कम हो जाते है I लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया मामले सामने आ रहा है, जिसमे एक महिला ने अपने पति (Husband) से शारीरिक संबंध ज्यादा बनाने के लिए तलाक (Divorce) की अर्जी डाली है I
यह महिला अपने पति की सेक्स की लत से परेशान है, और उससे तलाक चाहती है। इस बारे में महिला का कहना है कि उसकी शादी को 14 साल हो गए हैं। उसका पति रोज उस पर शारीरिक संबंध बनाने का काफी ज्यादा दबाव डालता है। लेकिन जब वह मना करती है तो जबरदस्ती करता है और उसके साथ मारपीट करता है I
आपको बता दे की इस महिला के पहले ही 3 बच्चे हैं, लेकिन पति रोज उसके पास आकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए जिद करता है I अब महिला का कहना है कि पति की इस सेक्स की सनक एक दिन उसकी जान ले लेगी, जिसके कारण वह अब इसके साथ रहना नही चाहती है I
महिला द्वारा अपनी यह समस्या कोर्ट के सामने रखी है। उसने पति से तलाक को लेकर याचिका दायर की है।
आपको बता दे की यह पूरा मामला नाइजीरिया देश का है, ‘प्रीमियम टाइम्स नाइजीरिया’ के अनुसार ओलमिड लवाल नाम की एक महिला अपने पति सहीद लवाल की अत्यधिक शारीरिक संबंध की आदत से परेशान है। इससे तंग आकर उसने 7 जनवरी को कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है, और उसे अपने पति से छुटकारा चाहिए I
महिला के पति का नाम सहीद लवाल हा और वह पेशे से एक फैशन डिजाइनर है। इसके साथ ही उसको शराब पीने की बहुत आदत है। महिला का आरोप है कि पति रोज शराब पीकर आ जाता है और फिर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिय कहता है, जिससे वह तंग आ चुकी है और वह उससे तलक लेना चाहती है I अभी इस मामले में किसी तरह का कोई फेसला नही आया है, अभी यह मामल कोर्ट में चल रहा है I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…