यदि आप भी पेट्रोल की बढती कीमत से परेशान है, तो अब आपके लिए एक राहत भरी खबर आ रही है I जिससे अब आप कार को चलाने का खर्च 1 रुपये प्रत किलोमीटर हो जाएगा I जी हां, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऐसी कार लॉन्च की है, जो 1 रुपये किलोमीटर से भी कम खर्चे में चल सकेगी I
आपको बता दे की देश की पहली ग्रीन हाईड्रोजन फ्यूल कार को बुधवार को लॉन्च किया गया है I इसको नितिन गडकरी समेत चार केंद्रीय मंत्रियों द्वारा बुधवार को लॉन्च किया गया है I
कुछ समय में शुरू होगी बिक्री
यह कार ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली है, जिसका पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कार्य शुरू किया गया है I यदि यह सफल रहा तो आने वाले समय में देशभर में ऐसी गाड़ियों की बिक्री की जाएगी. इस तरह की कारों को चलाना पेट्रोल और सीएनजी कारों की तुलना में काफी सस्ता हो जायेया I
1 रूपए खर्च
अब यह आपको पेट्रोल और सीएनजी का खर्च कम करने में सफल रहेगी, इसमे आपको ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से चलने पर 1 रुपये का खर्च आएगा I वर्तमान में पेट्रोल पर चलने वाली कार का खर्च 5-7 रुपये किलीमीटर आता है I वहीं सीएनजी कार का खर्च 3 से 4 रुपये आता है, लेकिन यह मात्र 1 रूपए मे चलने वाली है I
कार की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) और ऊर्जा मंत्री व भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) मौजूद रहे.
इस कार में 5 मिनट में हाइड्रोजन भर जाएगी और फिर यह 550 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी I हाइड्रोजन का प्राइस अभी 6 से 7 डोलर के करीब है I यह 1 किलो हाइड्रोजन से 550 किलोमीटर तकचलने में सक्षम रहेगी I 500 रुपये में 550 तक का सफर तय करने में यह सफल होगी I
पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को हाइड्रोजन से चलने वाली कार यानी फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की, पायलट प्रोजेक्ट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की FCEV टोयोटा मिराई कार भी शामिल होगी I
यदि भविष्य में इस तरह की टेक्नोलॉजी की कार आती है, तो गाड़ियां सस्ती होंगी और लोगों को महंगे पेट्रोल डीजल से निजात मिलेगी I इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन से चलने से न तो कोई प्रदूषण का खतरा रहेगा और ना ही पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन की किल्लत होगी I अब देखना है, की यह कब तक शुरू होती है I