टेक

सबसे सस्ता फ़ोन होगा Nothing Phone 1, जाने के Specification और Launching Date, यहां से ले सकते हो सबसे सस्ते में

One Plus के बाद Nothing ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को एंड्रॉयड सेगमेंट का आईफोन बनाना चाहती है। Nothing कंपनी ने बताया कि यह कंपनी का पहला Nothing Phone Made in India होगा। इस फोन का निर्माण तमिलनाडु के एक प्लांट में किया जाएगा नथिंग इंडिया के बीपी और जीएम मनु शर्मा ने कहा कि “हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित है कि भारत में बेचे जाने वाले हर एक फोन की मैन्युफैक्चरिंग लोकल लेवल पर ही की जाएगी।”

कैसा होगा नथिंग फोन 1 का डिजाइन

Nothing Phone 1 के डिजाइन की बात करें यह सबसे यूनिक और आकर्षक डिजाइन वाला फोन होगा। Nothing के शेयर किए गए टीजर में Nothing Phone 1 के बैक पैनल को दिखाया गया। जिसे ट्रांसपेरेंट लुक के साथ तैयार किया गया है और यह सबसे पहला ट्रांसपेरेंट लुक वाला स्मार्टफोन होगा।

हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। बॉडी को मेटल फ्रेम, टेक्सचर्ड फिनिश और बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर कुछ भी ब्रांडिंग के साथ तैयार किया गया है। फोन के दाईं ओर एक पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर देखा जा सकता हैं। Nothing Phone (1) में पीछे की तरफ टॉगल स्विच है। लंदन की नई स्टार्टअप कंपनी नथिंग ने लंबे समय बाद अपने सबसे पहले स्मार्टफोन Nothing Phone 1 के डिजाइन को रिवील किया है जिसका यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था।

Nothing Phone 1 को Launching

टेक मैन्यूफैक्चरिंग स्टार्टअप नथिंग में ऑफिशियल तौर पर नथिंग फोन वन के बारे में बताया कि यह फुल ट्रांसफर एंड बैक के साथ डिजाइन किया गया है और 12 जुलाई को 8:30 IST पर लांच होने के लिए तैयार है। इस मॉडल के नंबर A063 और बैटरी के साथ नथिंग फोन 1 का BIS सर्टिफिकेशन कंपनी के द्वारा शेयर किया गया। फोन के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के बारे में अपडेट बताने के साथ यह भी बताया गया कि यह फोन एक मेड इन इंडिया फोन होगा भारत में इसकी कीमत को और अधिक किफायती बनाने के लिए फोन का निर्माण भारत के अंदर ही किया जा रहा है।

Nothing Phone 1 के specification

Nothing Phone (1) में 6.55-इंच का फुल-एचडी+ OLED पैनल है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा और एड्रेनो जीपीयू ग्राफिक सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 45w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा जिसके लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी। नथिंग फोन (1) 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को पैक करेगा। फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो नथिंग फोन (1) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर शामिल होने की संभावना है और इसमें OIS का सपोर्ट भी होगा।

Nothing Phone 1 की खासियत

  1. यह एकमात्र वायरलेस चार्जिंग वाला फोन होगा।
  2. यह डिवाइस Android 12 पर बेस्ड Nothing OS फोन होगा।

कब होगा Nothing Phone 1 लांच और कहा मिलेगा

यह फोन जुलाई 12 को लॉन्च किया जाएगा और यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी आने वाले फोन के लिए बना दी गई है। इससे पहले Nothing Brand के तहत कंपनी Nothing Ear (1) TWS बड्स लॉन्च कर चुकी है। इस ईयरबड्स को खासे अच्छे रिव्यू मिले थे।

Team SRNews

Recent Posts

खुद से शादी करने के दो महीने बाद प्रेग्नेंट हुईं कनिष्का सोनी? जानिए क्या है सच्चाई

टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…

4 months ago

Teacher ने जादुई तरीके से पढ़ाया Physics का पाठ, 10 सेकेंड में हाथ से गायब हो गया गिलास!

वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…

4 months ago

लड़की को शेरनी संग सेल्फी लेता देख भालू का चढ़ गया पारा, आगे जो किया यकीन ना करेंगे

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…

4 months ago

लड़की संग डांस के लिए स्टेज पर जा पहुंचा लड़का, फिर ऐसा नचाया जिंदगी भर नहीं भूलेगा

वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…

4 months ago

Viral Chai: इस शहर में मिलती है शराब वाली चाय, दीवाने हुए लोग; देखें वायरल वीडियो

गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…

4 months ago

कैमरा ऑन होते ही उल्टा खड़ा हो गया दूल्हा, फिर दुल्हन ने जो किया सोच भी नहीं सकते

वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…

4 months ago