देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी को बड़ा झटका देते हुए एनएसयूआई ने बड़ी जीत दर्ज की हैं। दरअसल वाराणसी के महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव हुए थे जिसमे एनएसयूआई ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए आरएसएस के छात्र संगठन ाब्वप को हरा दिया और उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत 8 में से 6 संकाय प्रतिनिधि पद पर अपना कब्जा कर लिया।
बता दे की यहां मंगलवार को चुनाव हुए थे जिसके नतीजे आज घोषित किये गए। जिसके नतीजों को देखने के बाद एनएसयूआई में काफी उत्साह हैं क्योकि एनएसयूआई इसे अपनी ऐतिहासिक जीत बताते हुए जश्न मना रही हैं। एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष महामंत्री और छह संकाय प्रतिनिधि के पदों पर जीत हासिल की हैं। उपाध्यक्ष पद पर संदीप पाल 1269 मतों से विजयी घोषित हुए हैं, जबकि महामंत्री के पद पर प्रफुल्ल पाण्डेय 801 मतों से विजयी घोषित हुए।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में NSUI की उपाध्यक्ष पद पर 1269 वोट एवं महामंत्री पद पर 801 वोट से जोरदार जीत, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के छात्र-छात्राओं ने साम्प्रदायिक ताकतों को जवाब देते हुए बता दिया कि अब युवा जुमलेबाजी व छलावे नहीं आएगा#KashiWithNSUI pic.twitter.com/a51oZFouOQ
— NSUI (@nsui) February 25, 2021
जिसकी जानकारी देते हुए एनएसयूआई ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में एनएसयूआई की उपाध्यक्ष पद पर 1269 वोट और महामंत्री पद पर 801 वोट से जोरदार जीत दर्ज कराई हैं। और मोदी सरकार को निशाना साधते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के छात्र-छात्राओं ने सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देते हुए बता दिया कि अब युवा जुमलेबाजी और छलावे में नहीं आएंगे।