मेडिकल से संबंधित आपने कई बार अजीबोगरीब वाक्यों को देखा और सुना होगा, जिसके बारे में सुनकर आप काफी हैरान हो गए होंगे I लेकिन आज हम जिस घटना को बताने जा रहा है, इसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे I मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला के पास प्राइवेट पार्ट में कांच के गिलास का टुकड़ा फस गया था, जिसको डॉक्टरों ने सर्जरी करके निकाला है I आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में I
हमको यह बता दे किए या घटना 45 साल की महिला के साथ हुई है I जिसमें उसके प्राइवेट पार्ट में हमेशा दर्द बना रहता था, इसकी वजह से महिलाओं को बार बार पेशाब करने के लिए जाना पड़ता था I उसको कई तकलीफों का सामना करना पड़ता था I यह दर्द उसको पिछले 4 सालों से था जो बढ़ता चला जा रहा था I इसके बाद महिला डॉक्टर के पास गई और उसका मेडिकल चेकअप किया I
डॉक्टर के उड़े होश
मेडिकल चेकअप के बाद जब डॉक्टर ने देखा कि उसके प्राइवेट पार्ट में कांच का गिलास फंसा हुआ है I उसके बाद उसको सर्जरी करके निकाला गया I आपको बता दें कि यह महिला ट्यूनीशिया की रहने वाली है, उसकी उम्र 45 साल है I इसकी वजह से महिलाओं को बार बार पेशाब के लिए जाना पड़ता था और उसको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था I
यह दर्द पहले उसको कम था, लेकिन यह धीरे-धीरे बढ़ता चला गया डॉक्टर ने बताया कि हर कोई आम इन्फेक्शन नहीं है महिला के शरीर में 8 सेंटीमीटर लंबा स्टोन है, जिसको की सर्जरी करने के बाद निकाला गया, इसको देखने के बाद डॉक्टर के भी होश उड़ गये I उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं काफी कम देखने को मिलती है, लेकिन इस महिला के साथ जो हुआ वह होश उड़ाने वाला था I
रिपोर्ट के अनुसार, महिला के ब्लाडर में 8 सेंटीमीटर स्टोन था, जिसके अंदर एक कांच का ग्लास था I जो उसके प्राइवेट पार्ट में घुसा हुआ था और ब्लाडर तक पहुंच गया था I इसके बाद महिला ने बताया कि कुछ साल पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी, महिला ने अंदेशा जताया कि हो सकता है, उस समय उसके शरीर में यह डाला गया हो I
हालांकि महिला ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है I फ़िलहाल डॉक्टरों ने महिला के शरीर से ग्लास को ओपन सर्जरी के जरिए हटाया है, जिसके बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है I