सोशल मीडिया पर काफी अजीबो – गरीब वीडियो देखने को मिलते है। अभी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे जमीन से कई हाथ निकलते दिख रहे हैं। लोग इसे तेजी से वायरल कर रहे, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है।
यूनाइटेड किंगडम से वायरल इन तस्वीरों में देखा जा रहा है कि कैसे जमीन से मरे हुए इंसानो की उंगलिया निकलती दिखाई दे रही है। यह दिखने में काफी डरावनी है, और भूतिया मूवी के शॉट जैसी दिखाई दे रही है। जैसा की किसी भी हॉरर मूवी में दिखाया जाता है। कुछ लोगों ने तो इसके पीछे कब्रिस्तान का एंगल जोड़कर इसे वायरल करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में इसकी पूरी सच्चाई सामने आ गई।
सच्चाई सामने आने के बाद पता चला कि यह कोई भूतो के हाथ नहीं बल्कि एक तरह की फंगी (Terrifying fungi) है। ये ब्रिटेन के कई हिस्सों में जमीन से निकलती है। इस कोरल को Dead Man’s Fingers कहा जाता है, लेकिन अचानक से इसे देखने पर यह भूतों के हाथ की तरह लगेगी।
इन तस्वीरों को ट्विटर पर नेशनल ट्रस्ट ने शेयर किया .जिसमे चारो ओर फंगी नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि अब ब्रिटेन वालों को बचकर रहना चाहिए, वहां पर बैंपायर का जन्म होना शुरू हो गया है। अभी सिर्फ हाथ निकले हैं, कुछ दिनों बाद पूरा शरीर निकलेगा। वहीं दूसरे यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो शुरू में इस फोटो को देखकर चौंक गए थे। पहले लगा कि कोई हैलोवीन प्रैंक कर रहा, लेकिन बाद में पता चला कि ये फंगी है।