पचास हजार रुपए का है मुर्गी का ये एक अंडा,आख़िर क्या है इसमें जो इसे इतना महँगा बनता है, जाने-

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड पोल्ट्री फॉर्म में एक विशाल अंडा मिला ।इसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है यह अंडा लगभग 50हजार रुपए से भी ज़्यादा में बिक रहा है ।

अंडा दुनिया में सबसे ज्यादा हाई प्रोटीन gain करने वाला सब्सटेंस है। भारत में एक सामान्य अंडे की कीमत 6 से ₹7 होती है लेकिन अगर कोई अंडा ₹50000 में बिके तब क्या होगा हमारे दिमाग में यही थॉट आएगा कि आखिर इस अंडे में क्या खास बात है।

ब्रिटेन में एक मुर्गी ने ऐसा अंडा दिया जिसकी कीमत 500 पाउंड यानी 50हजार रूपये बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां रहने वाले एक परिवार ने पिछले 20 सालों से रेस्क्यू किए हुए मुर्गे –मुर्गियों को पाला है । इनमें से एक मुर्गी ने सुबह एक अंडा दिया अंडे का आकार देखकर परिवार के सभी लोग हैरान रह गए।

जिस मुर्गी ने अंडा दिया।उसका नाम ट्विंस्की बताया जा रहा है जो कि एनाबेला की छोटी बेटी के नाम पर रखा गया।

ट्विंसकी व द्वारा दिया गया यह अंडा काफी दुर्लभ है या अंडा पूरी तरह से गोल है एनाबेला ने जब इस अंडे के बारे में गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि इस प्रकार के अंडे करोड़ो अंडो में से एक होते हैं ।
एनाबेला का कहना है कि अंडा इतना गोल है कि टेबल पर कंचे की तरह लुढ़क रहा है ।

उन्होंने कहा कि, यह वास्तव में अजीब है, मुझे डबल टेक करना पड़ा। मैं इसे मार्बल की तरह टेबल पर लुढका सकती हूं। एनाबेल ने कहा कि वह इसे बेचना चाहती हैं। उन्हें इसे कॉर्मस वेबसाइड ईबे पर लिस्ट कर दिया है। अभी तक उन्हें इस अंडे के लिए £480 यानि 46 से अधिक की पेशकश की जा चुकी है। एनाबेल ने कहा, £100 जुटाना चाहती हूं। पिछले 20 वर्षों से मेरे पास मुर्गियां हैं और बंद हैं, लेकिन पिछले तीन वर्षों में इसमें लगातार वृद्धि हुई है।
स्टॉकमैन एग्स फॉर्म में पाया गया यह अंडा सामान्य अंडे से तीन गुना बड़ा है। इसका वजन 178 ग्राम था, जबकि सामान्य तौर पर अंडे 58 ग्राम के होते हैं। जब फार्म के मालिक ने अंडे के साइज़ को देखकर हमारा अनुमान था कि इसके अंदर से 4 जर्दी निकलेंगी। लेकिन फोड़ने के बाद इसके उलट हुआ। अंडे के अंदर एक समान्य आकार का अंडा निकला।

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...