Optical Illusion : फोटो में छिपी कैंडल को ढूंढने के लिए जलाएं अपने दिमाग की बत्ती, 99% लोग हुए फेल!

Optical Illusion

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानी ’नजर का धोखा’ जितने कमाल के होते है उतने कन्फ्यूजिंग  और मजेदार भी होते हैं। इन्हें सॉल्व करने में हमें काफी मजा आता है हाल ही में दिखाई गई तस्वीर में हमें छुपी हुई मोमबत्ती को ढूंढना है।

ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करना हर किसी के बस का नहीं होता कुछ लोग इस में सफल होते हैं और कुछ असफल हो जाते हैं लेकिन ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे माइंड को रिफ्रेश करता है और कुछ ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन होते हैं। जो हमारे व्यक्तित्व के बारे में खुलासे करते हैं कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन  काफी ज्यादा मुश्किल होती है और इसके लिए हमें एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है ।

फोटो में ढूंढना है मोमबत्ती

Optical Illusion Image

इस फोटो में आपको एक कमरे में ढेर सारी चीजें दिखाई देगी इनमें आपको एक मोमबत्ती को ढूँढना है। फोटो में कमरे में सभी चीज अस्त-व्यस्त दिखाई दे रही ही इनमें आपको मोमबत्ती को ढूंढने में काफी परेशानी आएगी।

मोबाइल में 10 सेकंड का टाइमर लगाकर खोजे आंसर

Optical Illusion Image

इस फोटो में छिपी मोमबत्ती को ढूंढने से पहले अपने मोबाइल फोन में 10 सेकेंड का टाइमर सेट कर लें. अब आपको दो चैलेंज (Challenge) पूरे करने हैं, पहला इस फोटो में से कैंडल को ढूंढ निकालना और दूसरा 10 सेकेंड के अंदर इसमें जीत हासिल करन। फोटो को लगातार देखने के बाद कुछ लोग तो इस पहली की सॉल्व कर पाए लेकिन काफी लोग इसमें असफल रहे। इस फोटो को ध्यान से देखने पर दायी तरफ आपको एक खरगोश वाले खिलोने  के पास एक मोमबत्ती नज़र आ जायेगी।

बहुत कम ही ऐसे होशियार लोग थे जो इस पहली को सुलझा पाए है।

Back To Top
error: Please do hard work...