Optical illusion : तस्वीर में लड़के का जूता ढूंढिए, अगर मिल गया तो कहलाएंगे जीनियस

Optical Illusion Image

सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) से जुड़ी काफी मजेदार तस्वीरें देखने को मिलती है। ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे दिमाग के साथ मस्तिष्क की भी एक्सरसाइज करवाता है। ऑप्टिकल इल्यूजंस में कुछ ऐसी तस्वीरें होती है जो हमें यह विश्वास दिलाती है कि जो हम देखते हैं वह सच्चाई नहीं है। अभी ऐसे ही एक तस्वीर सामने आई जिसमें कमरे में एक लड़का एक पैर में जूता पहने बैठा है तस्वीर में उसके दूसरे जूते को ढूंढना है।

दिमाग को हिलाकर रखने वाली तस्वीर

Optical Illusion Find the shoe of boy

देखी जा रही तस्वीर में एक कमरे में बहुत सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है और कमरे में लगे बेड पर एक लड़का बैठा हुआ है। इस लड़के की एक पैर में जूता है और दूसरे पैर में जूता नहीं है। इस दूसरे जूते को ढूंढना है कि वह कमरे में कहां है? ऑप्टिकल इल्यूजन कि इस तरह की तस्वीरें लोगों के दिमाग को हिला कर रख देती है लेकिन यह मस्तिष्क की ऑब्जर्वेशन स्किल्स को भी बनाने में मदद करती है।

जवाब बताने वाला जीनियस

इस तस्वीर में दूसरे जूते को ढूंढना एक काफी बड़ा टास्क है। इतने सारे बिखरे हुए सामान में यदि आप जूते को ढूंढ पाए तो आप जीनियस कहलाएंगे।

यह है जवाब

असल में यह जूता कमरे में ही है और उस लड़के के पास ही रखा हुआ है. लड़के के बाएं साइड रखी एक छोटी सी अलमारी और उसके बगल पड़ी हुई एक छोटी संदूक के बीच में उस लड़के का जूता पड़ा हुआ है. यह जूता तस्वीर के साथ ऐसे सेट किया गया है जैसे दिखे ही ना लेकिन ध्यान से देखने पर पता चल जाता है कि जूता कहां है।

Back To Top
error: Please do hard work...