सोशल मीडिया पर आपको रोजाना कई तस्वीरें वायरल (Viral Image) होती हुई दिखाई दी जाएगी I इसमें कुछ ऐसी तस्वीरें भी होती है जो आपके आंखों और दिमाग को धोखा देती है I और आपकी एक कड़ी परीक्षा भी लेती है I यह आपको आंखो का भ्रम पैदा करती है और इसमें छिपे हुए पहेली को आपको खोजना होता है I इन की गुत्थी सुलझाने में कई लोग का दिमाग बंद पड़ जाता है I आप भी यदि जीने से तो आप इन तस्वीरों को देखकर अपनी जीनियस साबित कर सकते हैं I
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है I जिसमें देखा जा सकता है कि इस तस्वीर में एक छिपे हुए उल्लू को खोजना होता है, जो कई सारे पेड़ के बीच में नजर आ रहा है I ज्यादातर लोग उसे ढूंढ कर बता पाने में असफल हो जाते हैं लोग इस पहेली को सुलझाने में इंटरेस्टेड हो रहे हैं, लेकिन उल्लू ढूंढने में उन्हें सफलता नहीं मिल रही है लेकिन कुछ लोग बड़े आसानी से इसमें छिपे हुए उल्लू को ढूंढ लेते हैं I
यह तस्वीर आपको भी धोखा दे देगी जंगल से भरे इस तस्वीर में एक पेड़ से उल्लू छिपा हुआ है I लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं जाती है I बार-बार नजर दौड़ाने के बाद भी उस उल्लू को नहीं समझ पा रहे हैं I हालांकि तेज दिमाग वाले लोग इसे उल्लू को आसानी से ढूंढ लेते हैं I
तस्वीर में आपको दो सफेद पेड़ दिखाई देंगे दोनों पैरों पर फोकस करते हुए जब आप मोटे पेड़ की ऊंचाई पर देखेंगे तो, आपको यहीं पर एक उल्लू बैठा हुआ मिल जाएगा खास बात यह है, कि उल्लू की नजर आप को ही देख रही है I इतना हिट देने के बाद भी यदि आप उस उल्लू को नहीं ढूंढ पाते हैं तो आप इस परीक्षा में फेल हो जाते हैंI यह तस्वीर इन दोनों लोगों को काफी पसंद आ रही है I आप भी इस तस्वीर को देखकर अपने आंखों की परीक्षा ले सकते हैं I