Optical Illusion Puzzle : सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के फोटो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई तरह की ट्रिक होती है I और उसके बारे में पूछा जाता है I ऐसा ही एक फोटो इसमें वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं, कि इस फोटो में 9 जानवर के चेहरे छिपे हुए हैं, जिनको ढूंढ रहा है इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है I
इससे में कुल्लू जानवर चित्र महिषासुर को दिखाएं अच्छे-अच्छे लोग कंफ्यूज हो गए हैं, दरअसल आपको बता दें कि इसमें 9 जनवरी की फोटो है I जिसे आपको इसमे ढूंढना होता है, इसमे कई लोग फेल हो गये है I
तस्वीरों को देखने के बाद लोग काफी कोशिश करते हैं, और कोई 4 तो कोई 6 नाम ही बता पाता है I इसमें अधिकतर लोग फेल हो जाते हैं, इस तस्वीर में छपे सभी 9 जानवरों का नाम बताने वालों को सोशल मीडिया पर लोग जीनियस की उपाधि दे रहे हैं I हालांकि दो-तीन लोग ही ऐसे हैं जिन्होंने 9 जानवरों का नाम बता पाए है I
दोस्तों यदि आपको भी इस तस्वीर में नहीं जानवर दिखाई दे, रहे तो आप भी को ढूंढकर हिंदी नाम कमेंट में बता सकते हैं I इसके साथ ही आप भी एक जीनियस व्यक्ति बन सकते हैं, अगर आप अपने किसी दोस्त के दिमाग की परीक्षा देना चाहते हैं, तो इस तस्वीर को उनके साथ भी शेयर करिए और उनसे भी इसमें छुपे 9 जानवरों के नाम के बारे में पता करे I
There are 9 animals in this optical illusion..
Which one do you see first?? pic.twitter.com/eogpZai2gv— Ayeza (@Ayezajamil) March 30, 2022
सोशल मीडिया पर इन तस्वीर को @Ayezajamil नामक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है I जिसके बाद यह काफी वाइरल हो रही है I यूजर ने तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘तस्वीर में छिपे हैं कुल 9 जानवर, आपको सबसे पहले कौन सा दिखा?’ आप भी यह इसमे इन जानवरों के नाम को धुंध और हमे कमेंट करे I