Optical Illusion: तस्वीर में कहीं तो छिपा हुआ डॉगी, ढूंढने में धुरंधरों का भी चकरा रहा दिमाग , हल भी यहीं मिलेगा

Optical Illusion: वायरल हो रही तस्वीर में आपको एक छुपे हुए डॉगी को ढूंढना है ।जो कि जंगल की तस्वीर में कहीं छुपा बैठा है।

सोशल मीडिया पर रहस्यों से भरी अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलती है ।इन तस्वीरों में सब्जेक्ट को छुपा दिया जाता हैं और कुछ इस तरह छुपाया जाता है कि कोई उन्हें खोज ना सके ।इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन का नाम दिया जाता है। ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे दिमाग को तेज बनाने के लिए काफी अच्छे साबित होते हैं ।हाल ही में शेयर की गई इस तस्वीर में हमें छुपे हुए डॉगी को ढूंढना है।

तस्वीर में ढूंढना है छिपा हुआ डॉगी

देखी जा रही इस तस्वीर में जंगल का नजारा देखने को मिल रहा है । जिसमें काफी हरे-भरे पेड़ों के साथ जमीन पर नीचे सूखे पत्ते दिखाई दे रहे हैं । हमें इस तस्वीर में 30 सेकेंड के अंदर एक छुपे हुए डॉगी को ढूंढना है। इस तस्वीर को सॉल्व करने में ज्यादातर लोगों के पसीने छूट रहे हैं कुछ ऐसे लोग हैं जो इसे आसानी से सुलझा पाए हैं।

30 सेकंड में दीया जवाब तो कहलाएंगे जीनियस

इस तस्वीर में छिपे हुए डॉगी को 30 सेकेंड के अंदर अगर आप ढूंढ पाए तो आप जीनियस कहलाएंगे।

यह है जवाब

तस्वीर में जमीन पर गिरे हुए सूखे पत्तों के बीच गौर से देखने पर आपको छिपा हुआ डॉगी नजर आ जाएगा । अगर आप बिना मदद के तस्वीर में डॉगी को खोज पाए तो आप निश्चित रूप से जीनियस कहलाएंगे।

 

Back To Top
error: Please do hard work...