सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है, इसमे से कुछ विडियो इस तरह के होते है, जो लोगो की समाज से बहर होते है I आपको बता दे की इन दिनों एक संतरा का विडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जो की आम जैसा ही दिखता है, लेकिन जैसे ही इसे छीला जाता है तो उसके भीतर का नजारा सभी लोगो को हेरान कर रहा है I
आपने अभी तक कई अजीबोगरीब चीजें देखी होंगी, लेकिन इस तरह के विडियो को शायद ही आपने कभी पहले देखा होगा I हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप न सिर्फ हैरान रह जाएंगे बल्कि आपके मन में भी इस फल को लेकर कई सवाल पैदा होने वाले है I यह फल लोगो को समझ में नही आ रहा है, की आखिर यह संतरा है या कुछ और है I
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है, की अजीब तरह के संतरे को दिखाया गया है, जिसको चिलने के बाद यह अलग ही दिखाई दे रहा है I वीडियो की शुरुआत में यह संतरा आम संतरे के जैसा ही दिखता है लेकिन जैसे ही इसको छीला जाता है तो उसके भीतर का नजारा देख हर कोई हैरान करने वाला है I
क्या निकला संतरे से
विडियो में दिखाए गये इस संतरे को छीलने के बाद इसके भीतर कई छोटे-छोटे संतरे दिखाई देते हैं I जिसमे आप देख सकते है, की इन छोटे संतरो के ऊपर भी छिलका चढ़ा हुआ होता है, जो की दूसरी संतरा की तरह ही दिखाई देता है I कई लोग तो यह बता रहे है, की संतरा प्रेग्नेंट हो चूका है I
View this post on Instagram
इस विदोए को rising.tech नामक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक ढाई मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं, इस विडियो को लोग बड़ी हेरानी से देख रहे है और इस फल के बारे में जानने के लिए अपने अपने कयास लगा रहे है I
इस विडियो को द्केहने के बाद लोग अपने अपने अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है, जो काफी अजीब है I अप भी इस विडियो को देख सकते है I