आज हम आपको पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) के बारे में बताने जा रहे है, यह एक राइटर, एक्टर, मॉडल, टीवी होस्ट, प्रोडूसर और मास्टर शेफ है। कल उनका जन्मदिन था आपको बता दे की पद्मा जब मात्र एक साल की थी जब उनके माता पिता अलग हो गए थे, जिसके बाद उनका बचपन न्यूयॉर्क में बीता। पद्मा आज के इस दौर की एक कामयाब महिलाओं में से है जिनसे हर भारतीय महिला को प्रेरणा लेनी चाहिए।
मॉडलिंग ने बदल दी किस्मत

आपको बता दे की पद्मा लक्ष्मी पांच भाषाओँ की जानकर है जैसे हिंदी, स्पेनिश, तमिल, इंग्लिश और इतालवी भाषा। इन्होने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुवात कर दी थी। छुट्टी के दौरान पद्मा स्पेन के मेड्रिड शहर में एक कैफ़े में बैठी थी तभी एक मॉडलिंग एजेंट की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें अप्रोच किया तब से पद्मा लक्ष्मी ने मॉडलिंग शुरू कर दी और उनकी किस्मत बदल गयी।
आपको बता दे की पद्मा ने साल 2003 में फिल्म “बूम” से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। पद्मा ने साल 2004 में मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी से न्यूयॉर्क में शादी की थी। आपको बता दे क दोनों की मुलाकात 1999 में हुई थी तब सलमान 51 साल के थे और उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी से तलाक लिया था उस समय पद्मा लक्ष्मी मात्र 28 साल की थी।
पद्मा ने बताई तलाक की वजह
सलमान रुश्दी और पद्मा की यह शादी ज्यादा समय नहीं चली। जब इनका तलाक हुआ उसके बाद उनकी ऑटोबायोग्राफी प्रकाशित हुई जिसमे उन्होंने अपनी शादी टूटने की वजह बताई। तलाक के बाद लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में बताया की मैंने उसके साथ बहुत रहने की कोशिश की लेकिन सब ठीक नहीं था। उन्होंने कहा की उनका सलमान के साथ फिजिकल रिलेशनशिप बड़ा ही दर्दनाक रहा। उन्होंने कहा की जब में मना करती तो वह कहता की तुम कितनी आसानी से बहाना बना लेती हो।
इस दर्द की वजह से उनके शरीर में अंदरूनी बीमारी हो गई जिस वजह से मुझे 5 घंटे सर्जरी से गुजरना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की लक्ष्मी को एन्डोमीट्रीओसिस नाम की एक बीमारी थी जिसमे गर्भाशय वाले हिस्से में भयानक दर्द होता है जिससे से*क्स करना असंभव हो जाता है।