पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बिच में टेस्ट मैच चल रहा है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs AUS) के बिच पहला टेस्ट रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जा रहा है वहा पर एक ऐसी घटना घटी जो की बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमे एक पाकिस्तानी खिलाडी नजर आ रहा है।
दरअसल ये घटना पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीचे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन की है। चौथे दिन एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ दोनों बल्लेबाज मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वही इनके सामने गेंदबाजी करने के लिए पाकिस्तान के गेंदबाज नौमान गेंदबाजी करने आये थे। नौमान के ओवर की पांचवी गेंद को बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने शानदार रिवर्स स्वीप शॉट खेला जो प्वाइंट की तरफ सीधा गया। गेंद को सीधा की बाउंड्री की और जाते हुए शान मसूद दौड़े और डाइव मरकर गेंद रोकने की कोशिश की इसी कोशिश में उनकी पन्त फट गयी और यह मजेदार वाकया कैमरा में कैद हो गया जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#PAKvAUS #PakistanBachanaHai
Trousers of Shan Masood gets torn down as he slips in a bid to stop boundary. pic.twitter.com/BC3ff8VhAO— Baseer Ahmed (@journoBaseer) March 7, 2022
अगर हम मैच की बात करे तो आखरी दिन का मैच शुरू हो चूका है और पाकिस्तान ने बिना किसी नुक्सान में 200 रन बना चुकी है और ऐसा लगता है की यह मैच ड्रा भी हो सकता है।