लाहौर का एक काफी हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे एक शुतुरमुर्ग को तेज रफ़्तार से सड़क पर दौड़ते देखा जा रहा है।
सड़क पर जब हम ड्राइविंग करते है और हमारे पास कोई बड़ा सा पक्षी आ जाये तो हम डर जायेगे। या फिर भागने की कोशिश करेंगे और कुछ तो ऐसे लोग भी होंगे जो उसका वीडियो बनाने लग जायेगे। ऐसा ही पाकिस्तान के लाहौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक बड़ा सा पक्षी सड़क पर गाड़ियों के बीच दौड़ता नज़र आ रहा है।
इस दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए। जिसमे लाहौर में एक हाईवे के बीच में एक शुतुरमुर्ग को तेज रफ्तार में दौड़ते हुए देखा गया। उसी सड़क पर सफर कर रहे यात्रियों द्वारा पक्षी के कई क्लिप रिकॉर्ड किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लाहौर कैनाल रोड पर हुई।
Me running to catch the bus to work every morning!!! pic.twitter.com/RrFpzTfOkS
— ??EXTRA_Ordinary?? (@Sur_ZAC) October 25, 2021
ऑफिस जाने वालों से लेकर बस पकड़ने वाले दौड़ते हुए पक्षी को देखकर हैरान रह गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी बार देखा जा चूका है। इस पर लोगो ने अपनी अलग- प्रतिक्रियाएं भी शेयर की। एक यूजर ने लिखा, ‘सड़क पर गाड़ी चलाने वाले लोगों ने इस शुतुरमुर्ग को ध्यान में रखा, यह अच्छी बात है. लोगों ने ड्राइविंग के दौरान सावधानी भी बरती.’