शादी में हर किसी को कुछ नया करने का एक अलग ही क्रेज होता हैं। और हर कोई यही चाहता है की वह अपनी शादी में कुछ नया करे जिससे की उसके लिए उसकी शादी औरो से अलग हो। लेकिन कभी कभी कुछ नया करने के चक्कर में ऐसा कुछ हो जाता है की वह हंसी का कारण बन जाता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान की एक शादी में हुआ जो की आज हंसी का कारण बना हुआ हैं।
दिल चस्पी से देख रहे लोग
पाकिस्तान के हुंजा घाटी से वायरल वीडियो ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया हैं। इस वीडियो में दूल्हा – दुल्हन शादी के जोड़े में रस्मों के लिए तैयार नजर आ रहा हैं लेकिन इनकी शादी इसलिए दिल चस्प हो गई है क्योकि इनकी शादी के लिए कोई आलिशान गाडी या घोडा नहीं बल्कि जेसीबी हैं। दूल्हा दुल्हन जेसीबी के पंजे पर खड़े है और हर कोई उन्हें बड़ी ही उत्सुकता से देख रहे हैं।
JCB को भी सजाया गया
#VideoViral Adventures wedding in #Hunza Valley #Pakistan pic.twitter.com/ruhMmqwPYI
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) October 1, 2021
शादी एक बड़ा ही ख़ास मौका होता है। और आप देख सकते है शादी के इस ख़ास मौके पर जेसीबी को भी सजाया गया है। और बाराती भी नाच रहे हैं। वीडियो में देख सकते है की थोड़ी दुरी पर जा कर जेसीबी रुक जाती है और वहां मौजूद लोग आतिशबाजी करते हैं। अनोखी बारात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा हैं।